
देश के 5 राज्यों में हुए Assembly Elections के वोटों की नतीजे आज घोषित किये जाएंगे. गौरतलब है, कि देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में Assembly Elections संपन्न हुए थे. गुरुवार 11 मार्च सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन शुरुआती रुझानो में पंजाब को छोड़कर, 4 राज्यों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत से आगे चल रही है.
1. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने ज़बरदस्त बढ़त बनाई हुए है. राज्य की 403 सीटों में से 247 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
इसके अलावा, कांग्रेस 3 और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) 5 सीटों पर आगे चल रही है. यूपी के 12 ज़िलों की विधानसभा सीटों पर भाजपा क्लीन स्वीप करती नज़र आ रही है. मैनपुरी की कहरल सीट से अखिलेश यादव, अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
2. पंजाब
पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा उलटफेर करते हुए, कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. पंजाब में आप बहुमत से 89 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पंजाब के दिग्गज नेता चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर बादल, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ते नज़र आ रहे हैं.
3. गोवा
गोवा में भी भाजपा, कांग्रेस से आगे चल रही है. भाजपा इस वक्त 18 सीटों पर, तो कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2 सीट पर आम आदमी पार्टी भी बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, अभी तक कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है.
4. मणिपुर
मणिपुर में अब तक लगभग सभी सीटों से शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं, जिसमें भाजपा 24 सीटों पर आगे चल रही है. वही कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनपीपी) 3 सीटों पर आगे चल रही है.
5. उत्तराखंड
उत्तराखंड में भाजपा 44 सीटों पर, तो कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुवा सीट से पीछे चले रहे हैं. इसके साथ ही, खटीमा सीट से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पीछे चल रहे हैं.