Rahul Gandhi in Karnataka: अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा पर बरसे कांग्रेस नेता

Rahul Gandhi in Karnataka: अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा पर बरसे कांग्रेस नेता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), इस समय दो दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर मौजूद हैं. इस दौरान आज 1 अप्रैल को उन्होंने बेंगलुरु में अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने कहा, कि "मौजूदा कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भाजपा का उद्देश्य, गरीबों से पैसे छीनकर अमीरों के पेट भरना है. वह इस देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन हम अर्थव्यवस्था और बेरोज़गारी जैसे वास्तविक मुद्दों को उठाना चाहते हैं. हमारी पार्टी इस देश को एकजुट करना चाहती है."

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, कि "इस देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है, बेरोज़गारी और महंगाई दर बढ़ती जा रही है. ये इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या है. भाजपा अगर चाहे, तो भी वह रोज़गार नहीं दे सकती है क्योंकि उन्होंने रोज़गार सृजन करने वाले क्षेत्र को तबाह कर दिया है."

इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, विपक्ष के नेता सिद्दारमैया और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी की. वहीं राहुल गांधी की इस यात्रा को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का आगाज भी माना जा रहा है.

महंगाई के खिलाफ़ Rahul Gandhi का हल्ला बोल

आपको बता दें, कि राहुल गांधी इन दिनों लगातार भाजपा पर हल्ला बोल रहे हैं. वहीं एक दिन पहले उन्होंने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत, संसद के निकट धरना भी दिया था. इस दौरान, राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर पर फूलों की माला भी चढ़ाई. गौरतलब है, कि देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस ने 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' का मोर्चा खोल रखा है.

हालांकि, देखा यह भी जा रहा है, कि बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को एक और झटका दिया है. दरअसल, देश में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. वहीं अब गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपए की वृद्धि की गई है. हालांकि, यह वृद्धि19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. इसके साथ ही, नई कीमतों के मुताबिक़ अब कमर्शियल सिलेंडर 2253 रूपए में बिकेगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com