राहुल गांधी ने बेरोजगारी और कई अहम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा, मांगे जवाब

राहुल गांधी ने बेरोजगारी और कई अहम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा, मांगे जवाब

बल्लारी में कांग्रेस (Congress) का अभी भी कुछ प्रभाव होने के कारण, पार्टी को उम्मीद है कि यह एक रैली पूरे क्षेत्र में एक छाप छोड़ेगी, जिसमें लगभग 30 विधानसभा सीटें शामिल होंगी. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी 1000 किलोमीटर की यात्रा बेल्लारी जिले के नजदीक पूरी की, जहां लाखों कांग्रेस समर्थकों के साथ एक विशाल सम्मेलन भी हुआ.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा, कि “आज भारत में 45 सालों में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था, कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. तो वह नौकरियां कहां हैं? 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आप 80 लाख रुपये देकर ऐसा कर सकते हैं. अगर आपके पास पैसा है, तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पैसा नहीं है, तो आप जिंदगी भर बेरोजगार रहेंगे.”

यात्रा का पहला पड़ाव 1000 किलोमीटर

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत, 7 सितंबर 2022 को भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी से हुई थी. वहीं, इस ऐतिहासिक यात्रा ने शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को 1000 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली.

बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु से केरल का सफर तय कर चुकी है और फिलहाल कर्नाटक के बेल्लारी में मौजूद है. इसके साथ ही, यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी जोरों-शोरो से कोशिश कर रही है. इसके विपरीत, बीजेपी ने यात्रा के औचित्य और मंशा पर सवाल उठाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि, कांग्रेस की भारत जो़ड़ों यात्रा का कोई औचित्य नही है. इसके आगे उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा, कि “भाई अकेला चल रहा है और बहन का पत्ता काट रखा है.”

Image Source

यह भी पढ़ें: Global Hunger Index News: फिर गिरी भारत की रैंकिंग, कांग्रेस ने कही बड़ी बात

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com