MV Ganga Vilas Flagged off: क्रूज के अलावा वाराणसी में शुरू हुआ ये ख़ास प्लान

MV Ganga Vilas Flagged off: क्रूज के अलावा वाराणसी में शुरू हुआ ये ख़ास प्लान

आज शुक्रवार 13 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई. इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री ने वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City in Varanasi) का भी उद्घाटन किया और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं (Inland Waterways Projects) की आधारशिला भी रखी.

फ्लैग-ऑफ समारोह बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा अन्य मंत्रियों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

अंतरा क्रूज द्वारा संचालित, एमवी गंगा विलास 51 दिनों में भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों से होकर 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा. यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. वहीं, तीन डेक वाला यह क्रूज 62 मीटर लम्बा और 12 मीटर चौड़ा है.

इस क्रूज में सभी लक्ज़री सुविधाओं के साथ 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है, कि सुइट्स में फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरियां, स्मोक डिटेक्टर और कन्वर्टिबल बेड जैसी कई सुविधाओं से सुसज्जित हैं. इतना ही नहीं, क्रूज शिप में मुख्य डेक पर एक 40-सीटर रेस्तरां, एक स्पा और एक सन डेक भी है.

विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज की योजना बनाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज एमवी गंगा विलास लेने के लिए 51 दिनों की यात्रा के लिए आपको 12.59 लाख रुपये से अधिक खर्च करने होंगे. वहीं, सर्बानंद सोनोवाल के अनुसार प्रति व्यक्ति प्रति दिन टिकट की कीमत 24,962.25 रुपये या 300 डॉलर है.

गौरतलब है, कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उद्घाटन के अवसर पर यह भी स्पष्ट रूप से कहा, “एमवी गंगा विलास' (MV Ganga Vilas) क्रूज सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.”

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com