
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने खिलाफ़ लगे आरोपों को झूठा बताते हुए मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट (Delhi Cabinet) को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. अपने इस्तीफ़े में उन्होंने कहा, कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 साल तक लगातार ईमानदारी और सच्चाई से काम करने के बावजूद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिये अपने त्याग पत्र में मनीष सिसोदिया ने लिखा, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 साल से लगातार ईमानदारी और सच्चाई के साथ काम करने के बावजूद मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं और मेरा भगवान जानते हैं, कि यह सभी आरोप झूठे हैं. यह आरोप वास्तव में कायरों और कमज़ोरों की साज़िश से ज़्यादा और कुछ नहीं हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “जो लोग अरविन्द केजरीवाल की सच की राजनीति से डरे हुए हैं. उनके निशाने पर मैं नहीं, आप (केजरीवाल) हैं. क्योंकि आज दिल्ली ही नहीं पूरे देश की जनता आपको एक ऐसे नेता के रूप में देख रही है, जिसके पास देश के लिए एक विज़न है और इसे लागू करके लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता है.”
अपने त्याग पत्र में मनीष सिसोदिया ने आगे लिखा, "अरविंद केजरीवाल आज देश भर में आर्थिक संकट, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रहे करोड़ों लोगों की आंखों में उम्मीद का नाम बन गए हैं."
यहाँ पढ़ेंः मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने बताया गंदी राजनीति
आपको बता दें, कि आप के नेताओं और दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों के इस्तीफ़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा स्वीकार कर लिए गए हैं. वहीं, अब उनके इस्तीफे दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) को भेजे जाएँगे.
ग़ौरतलब है, कि 2 दिन पहले मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वही, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, कि अदालत इस स्तर पर याचिका पर विचार करने की इच्छुक नहीं है. उन्होंने सिसोदिया को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) जाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया.
ताज़ा ख़बरों के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ की है. जैन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ेंः मुश्किल में फँसे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने किया ज़मानत देने से इनकार