मदनी के बयान पर भड़के लोकेश मुनि, मंच से दी शास्त्रार्थ की सीधी चुनौती

मदनी के बयान पर भड़के लोकेश मुनि, मंच से दी शास्त्रार्थ की सीधी चुनौती

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) के बयान पर जबर्दस्त बवाल हो गया. आपको बता दें, कि दारुल उलूम देवबंद के प्रमुख और जमीयत के धर्मगुरु अरशद मदनी ने कहा था, कि ओम और अल्लाह एक ही हैं. वहीं, उनके इस बयान पर जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि (Lokesh Muni) भड़क उठे. उन्होंने कहा, कि मैं अपनी आंखों के सामने अपने धर्म, संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता.

जैन धर्मगुरु ने कहा, कि “मदनी साहब के वक्तव्य से हम सहमत नहीं हैं. अगर जोड़ने की बात करनी है तो करें, लेकिन जितनी भी कहानी उन्होंने सुनाई उससे 4 गुना ज्यादा कहानी मैं सुना सकता हूं. इसके साथ ही, उन्होंने मंच से कहा कि मैं मदनी साहब को शास्त्रार्थ की चुनौती देता हूं. आप दिल्ली आइए या फिर आप मुझे सहारनपुर बुलाएंगे, तो मैं वहां भी शास्त्रार्थ के लिए आउंगा.”

यहां पढ़ें: प्रधानमंत्री के भाषण से पहले राज्यसभा में हंगामा, ‘अडानी पर कुछ तो बोलो’ के लगे नारे

आगे जैन मुनि ने यह भी कहा, कि मदनी साहब ने जो बात कही है मैं उससे कतई सहमत नहीं हूं. सारे धर्म के कोई भी संत इससे सहमत नहीं है. हम सिर्फ इस बात पर सहमत हैं, कि सभी लोग आपस में मिलजुकर रहें और मोहब्बत से रहें. लेकिन जो भी कहानी सुनाई गई, ये सब फालतू बातें हैं. वहीं, आज भ उन्होंने कहा है, कि मैं अपनी आँखों के सामने अपने धर्म, संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता,इसलिए विरोध किया, शास्त्रार्थ की चुनौती दी.

https://twitter.com/Munilokesh/status/1624963715589365761?t=FTuJZsSn6XA90mHBoKIbNg&s=19

वहीं, विवाद के बाद अरशद मदनी ने कहा कि बहुत सी बातें हम ऐसी कहते हैं, जो दूसरे को अच्छी नहीं लगती हैं या वह लोग कोई बातें कहते हैं, जो हमें अच्छी नहीं लगती. ऐसे में हमें एक-दूसरे की बात सुननी चाहिए. हम ओम को मानते हैं,अल्लाह को मानते हैं, मनु को मानते हैं, आदम को मानते हैं और अगर वह नहीं मानते, तो यह उनका मसला है.

अरशद मदनी ने कहा, कि “हमने उनके मजहब पर कोई टिप्पणी नहीं की. अगर कोई हमें गाली दे, तो हम जवाब नहीं देते हैं. ऐसा हो सकता है, कि उनकी आस्था पर चोट पहुंची हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि कोई इंसान अल्लाह या ओम को ना मानता हो. अगर आप हिंदू धर्म पढ़ेंगे, तो पता चलेगा कि ओम किसे कहते हैं.”

Image Source


यह भी पढ़ें: कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com