
पंजाब में आगामी रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मगर इससे पहले राजनीतिक गर्मा-गर्मी अपने शीर्ष पर है. चुनावों के इस दौर में कई नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी कड़ी में अब हिंदी भाषा के मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता, Kumar Vishwas का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, उन्होंने अपने पूर्व साथी और दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री, Arvind Kejriwal पर बड़ा आरोप लगाया है.
Kumar Vishwas ने यह दावा किया है, कि Arvind Kejriwal पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक है. इसके साथ ही Kumar Vishwas ने कहा है, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक बार उनसे यह भी कहा था, कि या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. आपको बता दें, कि एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान Kumar Vishwas ने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए Arvind Kejriwal पर यह गंभीर आरोप लगाया है.
Kumar Vishwas ने दावा करते हुए कहा है, कि “मैं सदा कहता हूं, कि पंजाब और पंजाबियत पूरी एक भावना है. जब मैंने पिछले चुनाव ने Arvind Kejriwal से कहा था, कि जो अलगाववादी संगठन हैं और खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े हुए लोग हैं, इनका साथ मत लो. तब उसने कहा था, कि नहीं तू चिंता मत कर. फिर बाद में कैसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा उसका फार्मूला भी बताया, कि मैं भगवंत कौर फुलका जी को लड़वा दूंगा और आसानी से राजनीतिक पहुंच बना लूँगा."
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, कि "मानो या ना मानो आज भी वो उसी पथ पर हैं और नहीं भी हैं, तो वह कठपुतली बैठा लेगा और कोई कुछ नहीं कर पाएगा. ऐसे में उसने मुझे अचानक इतनी भयानक बातें बोलीं, जो कि पंजाब में सबको पता हैं. एक दिन तो मुझसे कहता है, कि तू चिंता मत कर, मैं स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा. मैंने कहा, कि ये अलगाववाद है. 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है. तो कहता है, कि तो क्या हो गया. फिर मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा. इस आदमी की सोच में इतना ज्यादा अलगाववाद है, कि बस किसी तरह सत्ता मिल जाए."
आपको बता दें, कि साल 2012 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर Kumar Vishwas और Arvind Kejriwal साथ थे. मगर बार में संबंध खराब होने की वजह से उन्होंने, पार्टी और Arvind Kejriwal से दूरी बना ली थी. गौरतलब है, कि इसके बाद से Kumar Vishwas अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते नज़र आते हैं.