'हम अडानी के हैं कौन': अडानी स्टॉक विवाद पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

'हम अडानी के हैं कौन': अडानी स्टॉक विवाद पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रविवार को कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध तेज़ करते हुए, अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक विवाद (Adani Stock) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चुप्पी पर सवाल उठाए. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा (BJP) सरकार से जवाब माँगते हुए यह आरोप लगाया, कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी से "मिलीभगत की बू आती है”.

ग़ौरतलब है, कि अडानी ग्रुप के शेयरों में भारतीय शेयर बाज़ार (Share Market Updates) में भारी गिरावट देखने को मिली है. यह गिरावट एक अमेरिकी-आधारित लघु-विक्रेता फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा कंपनी पर धोखाधड़ी से लेनदेन और शेयर की क़ीमतों में हेरफेर सहित कई अन्य आरोप लगाए जाने के बाद आयी है.

हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद, पिछले कुछ दिनों में अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध फर्मों को 8.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

अडानी स्टॉक अपडेटः Hindenburg Effect: 10 दिनों में अडानी समूह को 118 अरब डॉलर का घाटा

इसी बीच, रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, कि अब से कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिन में 3 सवाल करेगी.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "5 सितंबर 2016 को चीन के हांगझोउ में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में, आपने (मोदी) कहा था: 'हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित आश्रयों को खत्म करने, धन शोधन करने वालों को ट्रैक करने और बिना शर्त प्रत्यर्पित करने और जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने के लिए और अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता, जो भ्रष्टाचारियों और उनके कार्यों को छिपाती है के खिलाफ कार्य करने की आवश्यकता है.’ इससे कुछ ऐसे सवाल पैदा होते हैं, जिन्हें आप और आपकी सरकार यह कहने से नहीं छिप सकती, कि ‘हम अदानी के हैं कौन.”

इसके अलावा कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, कि “प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त गौतम अडानी (Gautam Adani) पर दुनिया के सबसे बड़े घोटाले का आरोप लगा है. लेकिन प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं. इसकी कोई जांच नहीं की गई और ना ही इस पर कोई कार्रवाई की गई है. जवाब तैयार रखें, जनता आ रही है.” आपको बता दें, कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

https://twitter.com/INCIndia/status/1622176124305559553?s=20&t=pQTjq6lgfcIt02lByv4q7w 

गौतम अडानी, जो अब एशिया के सबसे अमीर आदमियों की सूची में पहले स्थान से बहुत नीचे विस्थापित हो गए हैं, ने इस सप्ताह एक बयान में कहा, कि निवेशकों का हित सर्वोपरि था इसलिए उन्होंने अपनी प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 20,000 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री बंद कर दी.

Image Source 


यह भी पढ़ें: गौतम अडानी ने रद्द किया 20000 करोड़ का एफपीओ, कहा "आगे बढ़ना सही नहीं"

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com