
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की खबर सामने आने से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की सफलता और अडानी (Adani) की सच्चाई खुलने के बाद से भाजपा निराश है.
भूपेश बघेल ने कहा, कि “यह छापा केवल ध्यान भटकाने का एक प्रयास है. देश सच जानता है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.” उन्होंने यह भी कहा, कि “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक समेत मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. 4 दिन बाद रायपुर में कांग्रेस का सम्मेलन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.”
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1627600804004745220?s=20
छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर ईडी ने की छापेमारी
सोमवार सुबह, कोयला लेवी घोटाले (Coal Levy Scam) के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारे की है. आपको बता दें, कि जिन परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें से कुछ कांग्रेस विधायकों से जुड़े हुए हैं. खबरों के अनुसार, छापेमारी के यह सभी स्थल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विधायकों के हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर सुबह 11 बजे छात्र प्रेस मीट बुलाई है.
यहाँ पढ़ेंः प्रधानमंत्री के भाषण से पहले राज्यसभा में हंगामा, ‘अडानी पर कुछ तो बोलो’ के लगे नारे
क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक कार्टेल द्वारा की जा रही थी. इन्होंने साल 2021 में करीब 500 करोड़ रुपये जमा किए थे. इससे पहले, ईडी ने अक्टूबर 2022 में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस छापेमारी में 4 करोड़ रुपये नकद, करोड़ों रुपये का कीमती सामान और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिले थे.
आपको बता दें, कि इस मामले में अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia),, कोयला व्यापारी और कथित “घोटाले के मास्टरमाइंड” सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari), उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी (Lakshmikant Tiwari) और एक कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल (Sunil Agarwal) को गिरफ्तार किया जा चुका है
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा- “सरकार के दबाव में आया अयोध्या फैसला”