Central Government News: सड़क पर बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किया ड्राफ्ट, जल्द होगा बड़ा फैसला

Central Government News: सड़क पर बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किया ड्राफ्ट, जल्द होगा बड़ा फैसला

चार पहिया वाहन अथवा दो पहिया वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत से उपाय पहले से मौजूद होते हैं. लेकिन Central Government बहुत जल्द ही दो पहिया वाहनों के मामलों में बच्चों की सुरक्षा को पहले से ज्यादा कड़ी करने की कोशिश कर रही है. Central Government द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है, कि वर्ष 2023 से बच्चों की सड़क पर सुरक्षा को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस घोषणा में Central Government ने बताया है, कि "अब वर्ष 2023 से महिलाओं के लिए भी सड़क पर हेलमेट पहनना जरूरी होगा और अगर कोई व्यक्ति अपने दो पहिया वाहन में किसी बच्चे को पीछे बिठाकर ले जाना चाहता है, तो उस बच्चे को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा."

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियमों के एक ड्राफ्ट को आम लोगों की राय जानने के लिए जारी किया है. अगर एक बार इस ड्राफ्ट को मंजूरी मिल जाती है, तो यह नियम बहुत जल्दी लागू हो जाएंगे. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली है, कि Central Government इन नियमों को वर्ष 2023 की जगह पर वर्ष 2022 के अंत तक भी लागू कर सकती है.

हालांकि, सरकार की तरफ से यह घोषणा भी की गई है कि बच्चों का हेलमेट किस तरीके का होगा इसके लिए मानक भी Central Government द्वारा ही तय किए जाएंगे. Central Government की तरफ से यह घोषणा भी की गई है, कि अगर कोई व्यक्ति अपने साथ दो पहिया वाहन पर बच्चे को भी सवारी करवा रहा है तो उसे अपनी वाहन की स्पीड लिमिट का भी खास ध्यान रखना होगा . ऐसे में सिर्फ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ ही दो पहिया वाहन चलाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे 1000 रुपए का चालान भरना होगा तथा 3 महीनों तक उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया जाएगा.

इतना ही नहीं, Central Government ने यह घोषणा भी की है कि अगर कोई बच्चा दो पहिया वाहन पर सवारी कर रहा है तो उसे सेफ्टी हार्नेस पहनना भी अनिवार्य होगा. सेफ्टी हार्नेस एक जैकेट की तरह होता है, जिसमें एक पट्टा लगा होता है. यह पट्टा बच्चे को ड्राइवर के साथ जोड़ देता है. इसके लिए भी मानक भारतीय सरकार ही तय करेगी. लेकिन इन सेफ्टी हार्नेस का वजन काफी हल्का होता है. यह लगभग 30 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम होते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com