
आज देश के युवाओं को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफ़ा मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) का आज ऐलान करते हुए सेना की भर्ती प्रक्रिया में होने वाले बदलावों के बारे में बताया है. इस दौरान, रक्षा मंत्री के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टूर ऑफ ड्यूटी सिस्टम (Tour of Duty System) की घोषणा करते हुए कहा, कि अग्निपथ स्कीम से भारत में रोजगार बढ़ेगा और युवाओं को भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होने का बेहतरीन मौका मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि, “रक्षा के लिए ये वीर तैयार होंगे, क्यूंकि अब रक्षा विभाग पहले से भी ज़्यादा मजबूत हो गयी है”.
क्या है अग्निपथ स्कीम ?
4 सालों के लिए सेना में भर्ती होंगे युवक
शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए युवकों की होगी नियुक्ति
युवक किसी भी रेजिमेंट में बिना किसी भेदभाव के अप्लाई कर सकते हैं
इस योजना के तहत, सेना में भर्ती हुए सैनिक अग्निवीर कहलायेंगे
4 सालों के बाद सैनिकों की समीक्षा की जाएगी
सैनिकों को मिलेगा सेवा निधि पैकेज का लाभ
पेंशन की जगह एक तय राशि मिलेगी
भर्ती किये गए जवानों में से ज़्यादातर जवानों को 4 सालों के बाद सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा
अप्लाई करने की क्या है उम्र की सीमा ?
इस योजना के तहत, 17.5 से 21 साल के युवक अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें, 4 सालों की नौकरी के बाद भी युवाओं को काफी नए अवसर प्राप्त होंगे जिनके लिए सरकार उनकी मदद करेगी.
कितनी होगी सैलरी ?
इस योजना के तहत, पहले साल में सैनिकों को 4.76 लाख का सालाना वेतन मिलेगा. वहीं, आखिरी साल में ये बढ़कर 6. 92 लाख हो जायेगा. रिस्क और हार्डशिप से जुड़े भत्ते भी इन सैनिकों को मिलेंगे. 4 वर्षों की नौकरी पूरी होने पर इन सैनिकों को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे और इस राशि पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं लगेगा.