
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार 6 दिसंबर 2022 को दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें, कि एग्जिट पोल ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी आप (AAP) की जीत दावा किया है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि गुजरात में यह विधानसभा चुनाव, भाजपा (BJP) के गढ़ में उनकी पार्टी के प्रवेश का प्रतीक होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि “एक्जिट पोल में देखा गया है कि जनता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है. मुझे उम्मीद है, कि अच्छे नतीजे आएंगे. बस कल तक इंतजार कीजिए.” गौरतलब है, कि गुजरात से एग्जिट पोल के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे बिल्कुल सकारात्मक हैं.
आगे उन्होंने यह भी कहा, "आम आदमी पार्टी नई पार्टी है और गुजरात में एक नई पार्टी आ गई है. लोग कह रहे थे कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है और किसी पार्टी को 15 से 20 फीसदी वोट शेयर मिले तो बड़ी बात है. अंतिम परिणामों के लिए इंतजार कीजिए.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 129 से 151 सीटों के साथ शानदार वापसी करने के लिए तैयार है. एग्जिट पोल की मानें, तो इस राज्य में बीजेपी का ढाई दशक से अधिक पुराना विजयी क्रम जारी रहेगा.
वहीं, साल 2017 के बिलकुल अलग यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच दोतरफा लड़ाई नहीं होगी. फिलहाल मैदान में एक नया खिलाड़ी है - आम आदमी पार्टी या आप, जिन्होंने राज्य में पूरी ताकत से प्रचार किया था. मौजूदा अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस के पीछे उसकी झोली में 9-21 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहने की भविष्यवाणी की गई है, जो 16-30 सीटों के बीच कुछ भी हासिल कर सकती है.
गौरतलब है, कि 182 विधानसभा सीटों पर हुए मतों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को होगी.