कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) में जी20 इंडिया (G20 India) के तहत पहली वाइ20 बैठक (Y20 Meeting) के आयोजन में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अगस्त 2019 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने की तारीफ करते हुए कहा, कि अब कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को फहराने पर कोई पाबंदी नहीं है.
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा, कि आर्टिकल 370 के रहते हुए उन्हें एक बार कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए जेल में डाल दिया गया था. उन्होंने बताया, कि जब वह 2010-2017 तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यूथ विंग के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने कोलकाता से लेकर कश्मीर तक एक यात्रा निकाली थी, जिसमें कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया था. लेकिन आज जम्मू कश्मीर पूरी तरह से बदल गया है और अब वहां ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.
यहाँ पढ़ेंः 'हम अडानी के हैं कौन': अडानी स्टॉक विवाद पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
ठाकुर ने कहा, कि पहले जम्मू और कश्मीर में तिरंगा फहराना काफी मुश्किल था, लेकिन आर्टिकल 370 के हटने के बाद से कश्मीर में बदलाव आ गया है. बीते साल वहां हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें कश्मीर के हर घर में तिरंगा फहराया गया था. आपको बता दें, कि आईआईटी गुवाहाटी में जी20 कार्यक्रम के तहत हुई वाइ20 की पहली बैठक का उद्देश्य युवाओं के बीच जाकर उनसे बेहतर कल के लिए नए विचारों पर चर्चा करना है.
इस वाइ20 बैठक में विभिन्न जी20 देशों से करीब 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे. वहीं देश के 12 हज़ार कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्र भी इन कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, कई राज्य सरकारें और युवा मामलों का मंत्रालय युवाओं को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अगस्त 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था, और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: “झारखंड सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार”: देवघर में अमित शाह ने भरी हुंकार