MANCHESTER, ENGLAND - AUGUST 27: Mohammad Amir of Pakistan prepares to take a catch during fielding practice during a Pakistan Net Session at Emirates Old Trafford on August 27, 2020 in Manchester, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images for ECB)
MANCHESTER, ENGLAND - AUGUST 27: Mohammad Amir of Pakistan prepares to take a catch during fielding practice during a Pakistan Net Session at Emirates Old Trafford on August 27, 2020 in Manchester, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images for ECB)

Mohammad Aamir News: ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन कर IPL में खेलते नजर आ सकते हैं मोहम्मद आमिर

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद भी इसी प्रकार आ चुके हैं IPL में नजर

36 टेस्ट मैच, 61 एकदिवसीय मैच और 50 टी 20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके 29 वर्षीय मोहम्मद आमिर, इंग्लैंड की नागरिकता ग्रहण करने पर विचार कर रहे हैं। वह अपने बच्चे और परिवार वालों के साथ इंग्लैंड में बस गए हैं, हालांकि उन्होंने अभी ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन नहीं किया है। अगर वह ऐसा करते है तो वह स्वयं ही इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में खेलने योग्य बन जाएंगे। इससे पहले, पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद भी इसी प्रकार IPL में खेलते नजर आ चुके हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर, दिसंबर 2020 को 28 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 

ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन कर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के सवाल पर मोहम्मद आमिर ने कहा कि फिलहाल मुझे इंग्लैंड में रहने के लिए अनिश्चितकालीन अनुमति प्रदान की गई है। मैं वर्तमान समय में क्रिकेट आनंद पूर्वक खेल रहा हूं। मैं अभी भी 6-7 साल और क्रिकेट खेलने की योजना बना रहा हूं। भविष्य में चीज़ें क्या मोड़ लेती हैं, यह देखने वाली बात होगी। 

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही पलेंगे बढ़ेंगे, साथ ही वह उसी सरजमीं पर अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करेंगे। इसलिए मैं भी वहां काफी समय बिता सकूंगा। फिलहाल मैंने इंग्लैंड की नागरिकता मिलने के बाद मिलने वाले मौकों और मौजूदा अवसरों पर विचार नहीं किया है। इसका निर्णय आने वाले समय में ही संभव है।

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि मोहम्मद आमिर ने जुलाई 2009 में पाकिस्तान टीम के लिए खेलना शुरू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 30 अगस्त 2020 को खेला था। 2020 में ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका प्लाटून और लंका प्रीमियर लीग में गैले ग्लैडिएटर की ओर से खेलते नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने एक दशक लंबे करियर में, 119 टेस्ट विकेट, 81 एकदिवसीय विकेट और 59 टी 20 विकेट चटकाए हैं। 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com