
West Indies क्रिकेट टीम इन गर्मियों में तीन अलग अलग टीमों के खिलाफ छह सीरीज खेलेगी। West Indies क्रिकेट टीम में तीन टी 20 सीरीज के लिए शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल और शेल्डन कॉट्रेल जैसे धमाकेदार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
West Indies क्रिकेट टीम इस बार गर्मियों में लगातार क्रिकेट खेलने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa), पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम, West Indies क्रिकेट टीम के साथ टी 20, टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेंगी। West Indies क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका (Srilanka) को तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों में हरा चुकी है। जून,जुलाई और अगस्त में खेले जानी वाली इन लगातार सीरीजों के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड कार्यक्रम और खिलाड़ियों की घोषणा कर चुका है। बोर्ड ने इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आंद्रे रसल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर और क्रिस गेल जैसे धमाकेदार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 10 जून 2021 को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा, जबकि इन गर्मियों का आखिरी मैच 20 अगस्त 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का कार्यक्रम:
वेस्ट इंडीज vs दक्षिण अफ्रीका-
टेस्ट सीरीज –
पहला मैच – 10 जून 2021
दूसरा मैच – 18 जून 2021
टी 20 सीरीज
पहला मैच- 26 जून 2021
दूसरा मैच- 27 जून 2021
तीसरा मैच- 29 जून 2021
चौथा मैच – 01 जुलाई 2021
पांचवां मैच- 03 जुलाई 2021
वेस्ट इंडीज vs ऑस्ट्रेलिया
टी 20 सीरीज
पहला मैच- 09 जुलाई 2021
दूसरा मैच – 10 जुलाई 2021
तीसरा मैच- 12 जुलाई 2021
चौथा मैच – 14 जुलाई 2021
पांचवां मैच – 16 जुलाई 2021
एकदिवसीय सीरीज
पहला मैच-20 जुलाई 2021
दूसरा मैच- 22 जुलाई 2021
तीसरा मैच – 24 जुलाई 2021
वेस्ट इंडीज vs पाकिस्तान
टी 20 सीरीज
पहला मैच – 27 जुलाई 2021
दूसरा मैच – 28 जुलाई 2021
तीसरा मैच- 31 जुलाई 2021
चौथा मैच- 01 अगस्त 2021
पांचवां मैच- 03 अगस्त 2021
टेस्ट सीरीज
पहला मैच- 12 अगस्त 2021
दूसरा मैच- 20 अगस्त 2021
सभी टी 20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 18 खिलाड़ियों की एक टीम चुनी है, जिसके खिलाड़ी इस प्रकार हैं – किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, आंद्रे रसेल , लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल जीतना विश्व कप जीतने के बराबर: उमेश यादव