
Virat Kohli ने कुछ दिनों पहले ही टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. अब उन्होंने IPL टीम Royal Challengers Bangalore (RCB) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. अगले साल होने वाले IPL में RCB टीम की कमान Virat Kohli के हाथों में नजर नहीं आएगी, हालांकि वो फिर भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. Kohli ने यह जानकारी एक वीडियो संदेश जारी करते हुए दी है. जिसमें उन्होंने कहा "मुझे आप सभी के लिए एक घोषणा करनी है, इस बारे में मैंने अपनी टीम और मैनेजमेंट से भी बात कर ली है. अगले साल से होने वाले IPL में, मैं RCB टीम के कप्तान के तौर पर नहीं खेलूंगा. मैंने इससे पहले टी-20 फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी है, ताकि मैं अपने वर्क लोड को थोड़ा मैनेज कर सकूं, जो पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा बढ़ चुका था. मैं अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना चाहता हूं. साथ ही, आने वाले साल में RCB भी एक बडे़ बदलाव की ओर जाएगी."
वहीं RCB में खेलने के बारे में Kohli ने कहा "मैंने मैनेजमेंट को यह भी बताया है, कि मैं RCB के अलावा दूसरी किसी टीम में खेलने का सोच भी नहीं सकता हूं. मैंने अपना पहला आईपीएल भी इसी टीम के साथ खेला है. और मैं अपना आखिरी आईपीएल भी इसी टीम के साथ खेलुंगा" इसी क्रम में Kohli ने आगे अपने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा, और यह भी कहा, कि मेरी क्रिक्रेट की यात्रा का यह बस एक छोटा सा पड़ाव है.
Virat Kohli ने कुछ दिनों पहले BCCI मैनेजमेंट और टीम से बात करते हुए टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. Virat पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी की अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे. इसका कारण उन पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी और RCB की कप्तानी का दबाव माना जा रहा था. इसलिए उनके लिए यह जरूरी हो गया था, कि वो इस दबाव को थोड़ा कम करें, जिससे वो अपनी बल्लेबाजी पर और अधिक ध्यान दे सकें. Virat अभी भी सभी फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.