
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, स्टाफ एवं अन्य लोगों ने मिलकर जुटाई है इतनी बड़ी रकम। साथ ही ऑक्सीजन के लिए भी किया अपील।
आईपीएल फ्रेंचाइजी, राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कहा है, कि कोविड की दूसरी लहर से परेशान मरीजों की मदद के लिए वह 7.5 करोड़ रुपए देंगे। यह पैसे वह अपने फाउंडेशन को देंगे जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी। भारत, महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह परेशान है। संक्रमण में हर दिन नया उछाल आ रहा है। हर शाम सूरज डूबने के साथ हम कोरोना मामलों के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को संक्रमण के 3,79,257 मामले सामने आए, इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,76,524 पहुँच गयी है।
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि, "राजस्थान रॉयल को कोविड रिलीफ के लिए 7.5 करोड़ रुपए देने का एलान करते हुए खुशी हो रही है। इससे महामारी से प्रभावित लोगों की मदद की जायेगी।"
फ्रेंचाइजी द्वारा एक रिलीज जारी करके यह भी कहा गया की, "खिलाड़ियों के साथ टीम के मालिक और मैनेजमेंट समूह ने सामने आकर फंड जुटाने में मदद की। राजस्थान रॉयल्स की फिलैंथरोपिक शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF), जिसकी ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट(BAT) के साथ पार्टनरशिप है, के साथ मिलकर सभी खिलाड़ी, मालिक और समूह ने काम किया।"
जो भी फंड जुटाया गया है, उससे पूरे भारत में मदद की जाएगी, मगर शुरुआती ध्यान केवल राजस्थान राज्य पर रहेगा, जहां पर रॉयल राजस्थान फाउंडेशन ने मदद के कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।
भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था, इस महामारी के कारण रेंग रही है। अस्पताल, ऑक्सीजन और कुछ जरूरी दवाइयों के लिए जूझ रहे हैं। मरीज इंतजार में दम तोड़ रहे हैं।
रिलीज के जरिए यह भी कहा गया है कि BAT के फाउंडर, प्रिंस चार्ल्स, ने एक अपील लॉन्च किया है "ऑक्सीजन फॉर इंडिया"। फिलहाल इस अपील के जरिए ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स को जुटाने और बांटने पर ध्यान दिया जा रहा है। ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स, ऐसा उपकरण है जो सीधे हवा से ऑक्सीजन को लेकर मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध करता है।
गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस से सामना होगा। कुछ दिनों पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पैट कमिंस ने भी 50000 डॉलर्स का योगदान दिया था, ताकि भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई को खरीदा जा सके।
यह भी पढ़ें : पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड को दिए 50000 डॉलर ।