IPL News: राहुल द्रविड़ ने खुद को इंदिरा नगर का गुंडा घोषित किया

WORCESTER, ENGLAND - JULY 18:  Rahul Dravid, coach of India A during Day Three of the Tour Match between England Lions and India A at New Road on July 18, 2018 in Worcester, England.  (Photo by Tony Marshall/Getty Images)
WORCESTER, ENGLAND - JULY 18: Rahul Dravid, coach of India A during Day Three of the Tour Match between England Lions and India A at New Road on July 18, 2018 in Worcester, England. (Photo by Tony Marshall/Getty Images)

विज्ञापन में नजर आया द्रविड़ का गुस्सैल अवतार

राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ को भद्रजनों के खेल क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर भी माना जाता है। द्रविड़ विषम परिस्थितियों में भी संयम और धैर्य बनाए रखते हैं। उनका यह व्यवहार क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिलता है। मगर राहुल द्रविड़ हाल ही में अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अपने आस पास के लोगों को मारने की धमकी भी दे डाली। यहां तक कि राहुल द्रविड़ ने खुद को इंदिरा नगर का गुंडा भी घोषित कर दिया।

दरअसल राहुल द्रविड़ का यह रौद्र रूप एक विज्ञापन में देखने को मिला है। हमेशा शांत रहने वाले द्रविड़ क्रेड कंपनी के एड में गुस्सैल अवतार में नजर आए हैं। इस विज्ञापन में वह बेंगलुरु की सड़कों पर लोगों पर चिल्लाते दिखते हैं। वह बुजुर्ग महिला को ओवरटेक ना करने की हिदायत देते हैं, तो साथ ही एक बच्चे को मारने की  धमकी भी दे डालते हैं। राहुल बल्ला हाथ में लेकर चिल्लाते नजर आते हैं कि ' इंदिरा नगर का गुंडा हूं मैं '।

इस विज्ञापन को ट्विटर पर लगभग हर सेलिब्रिटी ने साझा किया है। सेलिब्रिटी, क्रिकेटर, अभिनेता और ट्विटर यूजर्स, राहुल द्रविड़ का यह रूप देखकर हतप्रभ रह गए। इस विज्ञापन को अब तक लाखों बार शेयर किया जा चुका है। लोगों ने राहुल द्रविड़ के इस अवतार पर तरह-तरह की मजाकिया टिप्पणी की। 

बता दें द्रविड़ ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में 20000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मैचों  में 13288 रन अपने नाम किए। दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने अपने 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 48 शतक लगाए हैं। 2012 में उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

टैग्स – राहुल द्रविड़, क्रेड़, विज्ञापन, ट्विटर, विराट कोहली, इंदिरा नगर का गुंडा हूँ मैं, बेंगलुरु, एकदिवसीय क्रिकेट,

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com