IPL News: मैथ्यू हेडन और ब्रायन लारा ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की

Royal Challengers Bangalore (RCB) batsman AB DeVilliers scores a boundary during the IPL Twenty20 cricket match between Royal Challenger Bangalore and Deccan Chargersat the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore on May 6, 2012. RCB team is chasing a target of 182 set by Deccan Chargers. RESTRICTED TO EDITORIAL USE. MOBILE USE WITHIN NEWS PACKAGE. AFP PHOTO/Manjunath KIRAN        (Photo credit should read Manjunath Kiran/AFP/GettyImages)
Royal Challengers Bangalore (RCB) batsman AB DeVilliers scores a boundary during the IPL Twenty20 cricket match between Royal Challenger Bangalore and Deccan Chargersat the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore on May 6, 2012. RCB team is chasing a target of 182 set by Deccan Chargers. RESTRICTED TO EDITORIAL USE. MOBILE USE WITHIN NEWS PACKAGE. AFP PHOTO/Manjunath KIRAN (Photo credit should read Manjunath Kiran/AFP/GettyImages)

डिविलियर्स की 48 रनों की पारी मुरीद हुए दिग्गज

शनिवार, 9 अप्रैल 2021 को खेले गए IPL के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर मुंबई को चारों खाने चित कर दिया। डिविलियर्स की इस पारी की  ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। दोनों ही क्रिकेटर डिविलियर्स की इस पारी से खासा प्रभावित नजर आए।

ब्रायन लारा IPL प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर आयोजित पोस्ट मैच शो में बतौर विशेषज्ञ आमंत्रित थे। इसी दौरान उन्होंने डिविलियर्स की इस धमाकेदार पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि डिविलियर्स एक सदाबहार खिलाड़ी हैं। उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है भले ही वह केवल IPL खेलते हैं। वह अपनी फिटनेस का भी बखूबी ध्यान रख रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच में जब विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था तब टीम को डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज की ही सबसे ज्यादा जरूरत थी, और यह काम उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। 

इस मौके पर मैथ्यू हेडन ने भी लारा से सहमति जताते हुए कहा कि बेशक, यह डिविलियर्स की शानदार पारी है। उन्हें मालूम था कि किस गेंद को खाली छोड़ना है और किसे बाउंड्री लाइन के पार भेजना है। साथ ही मैच के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने की भी तारीफ करनी पड़ेगी। साथ ही हेडन ने मुंबई इंडियंस की कमियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जसप्रीत बुमराह एक शानदार डेथ ओवर विशेषज्ञ हैं मगर 19वें ओवर में 12 रन आना टीम को भारी पड़ गया।

बताते चलें कि क्रिस लिन के 49 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 159 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल ने 5 विकेट झटक कर मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने ग्लेन मैक्सवेल के 39 और डिविलियर्स के 48 रनों की मदद से 2 विकेट से मुंबई को हरा दिया।

टैग्स – एबी डिविलियर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, ट्विटर

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com