IPL 2021: RCB vs MI के दौरान एबी डिविलियर्स ने जीता सबका दिल।

IPL 2021: RCB vs MI के दौरान एबी डिविलियर्स ने जीता सबका दिल।

आईपीएल 2021 ओपनिंग मैच के दैरान एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की।

9 अप्रैल 2021 को आई.पी.एल 2021 का आगाज़ हुआ। इसकी ओपनिंग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुम्बई इंडियंस के मैच के साथ हुई। इस मैच को 2 विकेट से रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर ने जीता। रॉयल चलेंजेर्स बैंगलोर की इस जीत में एबी डिविलियर्स ने बहुत ही प्रशंसनीय और ख़ास योगदान दिया। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 27 गेंदों में 48 रन बना दिये। उनकी बल्लेबाजी का काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया।

इस मैच की जीत को रॉयल चलेंजेर्स बैंगलोर ने बिल्कुल आखरी गेंद पर हासिल किया था। इस मैच में एबी डिविलियर्स और हर्षल पटेल की एंट्री ने नया ट्विस्ट ला दिया था।उनकी शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को जिताने में काफी मदद की।

हर्षल पटेल ने इस मैच में 5 विकेट लिए तो दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 27 गेंदों में 48 रन बना लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 से ज्यादा रहा।

उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी को देखकर पूर्व क्रिकेट वीरेंदर सहवाग और संजय मांजरेकर ने ट्वीटर पर उनकी खूब प्रशंसा की।

 वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि,"विल पावर (इच्छाशक्ति) यानी डिविलियर्स पावर. सबको हराने वाली ताकत. कोई हैरानी नहीं कि आईपीएल का लोगो एबी डिविलियर्स की चैम्पियन पारी देखने के बाद चोरी-चुपके डिजाइन किया गया है"।

हर्षल पटेल की तारीफ में उन्होंने लिखा कि,"पटेल भाई के राज में, आरसीबी की गेंदबाजी देखकर मजा आ गया. शानदार स्पैल 5/27"।

संजय मांजरेकर ने एबी डिविलियर्स की तारीफ़ में ट्वीट किया कि,"जीनियस से बेहतर' के लिए विशेषण क्या है?. सच में एबी ऐसे ही हैं. उनकी बल्लेबाजी कमाल की है"।

उनके इस दिलचस्प प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने भी उनकी प्रशंसा में बहुत से ट्वीट किए हैं।

मैच के आखरी दौर में रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर का 160 रन का लक्ष्य था। मैच के शुरुआती दौर में रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर काफी अच्छा मैच खेल रही थी। पर विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थोड़ा असमंजस में पड़ गई। इस पर मौके का फायदा उठाते हुए मुम्बई इंडियंस मैच पर अपनी पकड़ को मज़बूत बनाने लगे। लेकिन जब एबी डिविलियर्स ने बल्ले से करतब दिखाने शुरू किए तो सबके पसीने छूट गए। और मैच में काफी रोमांचक मोड़ आया। इन्होंने केवल 27 गेंदों में 48 रन बना लिए और मैच जीत लिया।

Tags: एबी डिविलियर्स, हर्षल पटेल, इंडियन क्रिकेट,मुम्बई इंडियंस,आईपीएल2021।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com