IPL 2021 News: जल्द ही गेंदबाजी करते नजर आएंगे हार्दिक पंड्या : जहीर खान

MUMBAI, INDIA �  APRIL 20: Zaheer Khan and Lasith Malinga of Mumbai Indians practice a day before the IPL semi-final match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore in Mumbai on April 20, 2010. (Photo by Nagesh Ohal/The India Today Group via Getty Images)
MUMBAI, INDIA � APRIL 20: Zaheer Khan and Lasith Malinga of Mumbai Indians practice a day before the IPL semi-final match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore in Mumbai on April 20, 2010. (Photo by Nagesh Ohal/The India Today Group via Getty Images)

सर्जरी के चलते गेंदबाजी से दूर हैं हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल ने पांच विकेट झटक कर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा सीमित विकल्पों के चलते गेंदबाजी में बदलाव नहीं ला सके। यूं तो कप्तान रोहित शर्मा के पास पांच गेंदबाज मौजूद थे, लेकिन ट्रेंट बोल्ट और राहुल चहर के महंगे साबित होने की वजह से उन्हें हार्दिक पंड्या की कमी खल रही थी। बता दें कि हार्दिक पंड्या अपनी सर्जरी के चलते गेंदबाजी करने से परहेज कर रहे हैं। वहीं टीम के निदेशक जहीर खान का कहना है कि हार्दिक जल्द ही गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

जहीर खान के मुताबिक़ 'हार्दिक पंड्या टीम के लिए काफी महत्व रखते हैं। पिछले मैच में उनसे गेंदबाजी ना कराना उन पर ज्यादा दवाब ना डालने की रणनीति का हिस्सा था। हालांकि, इससे पहले हार्दिक, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी कर चुके हैं। इसके बाद आखिरी एकदिवसीय मैच में भी उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की थी। फिजियो की सलाह के अनुरूप हमने उन्हें गेंद नहीं थमाई थी। अभी भी उनके कंधे में हल्की तकलीफ बनी हुई है, मगर वह चिंता की बात नहीं है। आगे भी हम फिजियो की सलाह अनुसार ही काम करेंगे। उम्मीद है हम उन्हे जल्द ही गेंदबाजी करता देखेंगे।'

गेंदबाजी के सीमित विकल्पों पर बात करते ज़हीर खान ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं है। हमारे पास छठे गेंदबाज के रूप में कीरोन पोलार्ड मौजूद हैं। पोलार्ड का अनुभव और नियमित प्रदर्शन करने की क्षमता निश्चित रूप से टीम के काम आएगी। जहीर खान नए खिलाड़ी मार्को जेंसन को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। मार्को के बारे में जहीर खान ने कहा कि जब आप युवाओं को आगे बढ़कर खेल पर अपना प्रभाव डालते देखते हैं तो बेहद खुशी होती है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जेंसन का यह पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

टैग्स – रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जहीर खान, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, ट्विटर, मार्को जेंसन

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com