आईपीएल 2021: मुम्बई इंडियंस के क्रिस लीन डरे,”कहीं यह मैच आखरी न हो”?

आईपीएल 2021: मुम्बई इंडियंस के क्रिस लीन डरे,”कहीं यह मैच आखरी न हो”?

क्रिस लीन की एक भूल से रोहित शर्मा हुए आउट, क्रिस ने मज़ाक में कहा कि "यह मेरा आख़री मैच न हो"?

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 को आई.पी.एल के 14वें सीज़न का आग़ाज़ हुआ। सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर(RCB) और मुम्बई इंडियंस(MI) के बीच था। दोनों तरफ़ के खिलाड़ियों ने जमकर अपना हुनर बिखेरा और दर्शकों का मनोरंजन किया। बीच बीच में मैच काफ़ी रोमांचक भी हो गया था। उस समय दर्शकों ने अपनी सांसे थाम ली, जब क्रिस लीन की एक छोटी से भूल से रोहित शर्मा आऊट हो गए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिस लीन ने कहा," पहले मैच में ही कप्तान को रन आउट करवा देना अच्छा नहीं है, कौन जानता है मुंबई इंडियंस के लिए मेरा पहला मैच ही आखिरी साबित हो जाए"।

क्रिस लीन मुम्बई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ हैं और इन्होंने रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी कर 49 रन बटोरे। यह मैच में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा अपने अभिनय से दर्शकों को काफ़ी आनंदित भी कर रहे थे। लेकिन एक टर्निंग पॉइंट यह आया कि क्रिस लीन की छोटी सी ग़लती की वजह से रोहित शर्मा आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले केवल 19 रन ही बनाये थे और चौथे ओवर में ही आल आउट हो गए।

क्रिस लीन मुम्बई इंडियंस के रेगुलर ओपनर क्विंटन डि-कॉक की जगह पर मुम्बई इंडियंस की तरफ़ से खेल रहे थे। क्विंटन डिकॉक आई.पी.एल 2021 के लिए पाकिस्तान के साथ चल रही एक घरेलू सीरीज को ड्रॉपआउट करके 7 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका से भारत पहुंचे पर यहां उन्हें कोरोना गाइडलाइन्स के चलते क्वारंटीन होना पड़ा। 

 मैच के बाद हुए एक इंटरव्यू में लीन ने कहा कि," जाहिर है, मैं थोड़ा नर्वस था।इसमें कोई शक नहीं- मुंबई के लिए ये मेरा पहला मैच था। यह पहली बार भी था, जब मैं रोहित के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। यह क्रिकेट में होता है।

मुझे लगा कि एक रन था और फिर समझ आया कि रन नहीं था। हां, अगर मैं उनसे आगे दौड़ जाता और अपने विकेट का त्याग कर देता तो अलग बात होती। अगर रोहित आखिरी तक क्रीज पर रुकते तो वो अपनी बल्लेबाजी से काफी फर्क पैदा कर देते। वो अच्छी लय में दिख रहे थे। मुझे लगता है कि हम अंत में 10-15 रन पीछे रह गए"।

आई.पी.एल के पिछले सीज़न में क्रिस लीन मुम्बई इंडियंस की टीम में थे लेकिन इनको खेलने का मौका नहीं मिला था।

 टैग्स: मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर, इंडियन क्रिकेट, क्रिस लीन, आई.पी.एल 2021।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com