
आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला, दोनों टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं
रविवार, 25 अप्रैल 2021 को IPL के दो मुकाबले खेले जाएंगे।जहां पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। आज के पहले मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस IPL सीजन में अपराजेय रही है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से एकमात्र हार के बाद जीत की लय पकड़ ली है। दोनों ही टीमें अपने कप्तानों के नेतृत्व में बेहद संतुलित नजर आ रही हैं। आइए नजर डालते हैं आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर –
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक हर परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करती आई है। टीम का हर खिलाड़ी गेंद और बल्ले से टीम की जीत में योगदान दे रहा है। देवदत्त पड्डीकल और विराट कोहली टीम को तेज और सधी हुई शुरुआत प्रदान कर रहे हैं। वहीं एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। हर्षल पटेल, कैन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी टीम के लिए किफायती साबित हुई है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और डेन क्रिश्चियन की ऑलराउंडर क्षमता टीम के लिए निश्चित तौर पर फायदेमंद रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच में भी अपने पुराने टीम कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरना चाहेगी।
टीम : विराट कोहली ( कप्तान), देवदत्त पद्दि कल, एबी डिविलियर्स ( विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चिन, वाशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती हार के बाद विजय रथ पर सवार हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम बल्लेबाजी में सुरेश रैना, मोईन अली और अंबाती रायडू का योगदान भी सराहनीय है। धोनी भी अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रशंसकों का मन मोह रहे हैं। वहीं दीपक चाहर, सैम करन, और शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी ने भी किफायती गेंदबाजी की है । सैम करन और शार्दुल ठाकुर तो बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स भी अपनी टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करने के बारे में नहीं सोचेगी।
टीम: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान एवं विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी