Zen Technologies Stocks: रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी केे स्टॉक्स पिछले 9 दिनों में 76% बढ़ें स्टॉक्स

Zen Technologies Stocks: रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी केे स्टॉक्स पिछले 9 दिनों में 76% बढ़ें स्टॉक्स

गुरुवार, 2 सितंबर 2021 को Zen Technologies के शेयर 20% के अपर सर्किट में रहते हुए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 139.80 पैसे के स्तर पर दर्ज किए गए. इस दौरान कंपनी के लगभग 18% इक्विटी शेयर का आदान प्रदान हुआ है. पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी के स्टॉक्स में लगभग 44% की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी Zen Technologies को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले क्वार्टर अप्रैल-जून के दौरान 211 करोड़ रुपये की कीमत के आर्डर हासिल हुए हैं. इसी कारण कंपनी के स्टॉक्स में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है.

Zen Technologies की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग दायर करते हुए कहा गया है कि, "कंपनी की ऑर्डर बुक 1 सितंबर 2021 को 402.6 करोड़ रुपए के आंकड़े पर दर्ज की गई है. 30 जून 2021 को यह आंकड़ा 191.6 करोड़ रुपये का था."

20 अगस्त 2021 को कंपनी के स्टॉक 79.40 रुपये के स्तर पर दर्ज किए गए थे. लेकिन पिछले 9 कारोबारी सत्रों के भीतर ही कंपनी के स्टॉक्स 76% की छलांग लगाकर आज 139 रुपये के स्तर पर पहुंच चुके हैं. 1 जनवरी 2018 को कंपनी के स्टॉक्स 158 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचे थे. कंपनी के स्टॉक्स अब फिर से अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं.

Zen technologies के द्वारा जमीन पर चलने वाले मिलिट्री ट्रेनिंग सिम्युलेटर, ड्राइविंग सिम्युलेटर लाइव रेंज इक्विपमेंट्स और एंटी ड्रोन सिस्टम का निर्माण किया जाता है. इसके साथ ही कंपनी अन्य सेंसर और सिम्युलेटर पर आधारित डिफेंस ट्रेनिंग उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है.  पिछले कुछ समय से Zen Technologies लगातार रक्षा मंत्रालय, सिक्योरिटी फोर्स पुलिस और पैरामिलिट्री को डिफेंस ट्रेनिंग में सहयोग प्रदान करती आई है.

Zen Technologies का कहना है कि एंटी ड्रोन सिस्टम, ड्रोन और ट्रेनिंग के समाधान आने वाले दिनों में उनके व्यापार का मुख्य केंद्र बने रहेंगे. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com