
वर्ष 2022 के चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath आजकल उत्तर प्रदेश के शहरों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री Yogi Adityanath औरैया पहुंचे हुए हैं. औरैया पहुंचकर उन्होंने औरैया वासियों के लिए नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है. इसके साथ ही, उन्होंने बहुत सी अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया है.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने, काकोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान से जनता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता Akhilesh Yadav पर करारा तंज कसा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कि 'Sardar Patel देश को जोड़ने वाले हैं. Muhammad Ali Jinnah देश को तोड़ने वाले हैं, दोनों तुलनात्मक नहीं हो सकते हैं. Sardar Vallabhbhai Patel राष्ट्र के नायक हैं, लेकिन Muhammad Ali Jinnah भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं, जो लोग यह तुलना करने वाले हैं हम सभी को उनके प्रति सतर्क रहना होगा.'
मैडिकल कॉलेज की बात करते हुऐ Yogi Adityanath ने बताया, कि 'इस मैडिकल कॉलेज में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासनिक प्रखंड, शैक्षणिक प्रखंड, पांच सौ बिस्तरों वाला अस्पताल, पुस्तकालय, बहुउद्देशीय हाल एवं जिम, 460 क्षमता छात्रावास, आवासीय भवन का निर्माण किया गया है. कॉलेज में MBBS की सौ सीटों पर दाखिले, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू हो जाएंगे.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर गई थी. कल जिलाधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर Yogi Adityanath के दौरे का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये थे. सुरक्षा को देखते हुए 590 पुलिस कर्मियों के साथ दो पीएसी की एक कंपनी तैनात की गई थी. इसके साथ ही, ड्रोन से आसमान से लगातार निगरानी भी की जा रही थी. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ स्तर के कई अधिकारी तैनात थे. जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया था.
इसी के साथ ही, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी है, कि 'गोरखपुर में कोई भी नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं. यह गोरखपुर प्रशासन और जनता के लिए काफी खुशी की बात है.'