Yogi Adityanath In Pratapgarh: 378 विकास परियोजनायों की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री ने दिया ‘हमारा प्रयास, हर जनपद का हो विकास’ का नारा

Yogi Adityanath In Pratapgarh: 378 विकास परियोजनायों की हुई शुरुआत, मुख्यमंत्री ने दिया ‘हमारा प्रयास, हर जनपद का हो विकास’ का नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने प्रतापगढ़ को बहुत सी नई योजनाओं का उपहार दिया. आज, 27 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने यहां पर 554 करोड़ लागत की 378 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री Mahendra Nath Pandey, प्रदेश सरकार के मंत्री Rajendra Pratap Singh समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath, हेलिकॉप्टर के माध्यम से प्रतापगढ़ पहुंचे. वे प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील क्षेत्र में बने हेलीपैड पर उतरे. इस भव्य आयोजन में सांसद Sangam Lal Gupta, Vinod Sonkar और पार्टी के विधायकों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया. इसके बाद, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने प्रतापगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु BJP की जन विश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के जनसभा स्थल के पास बने हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच, प्रवेश द्वार, जनता के प्रवेश स्थलों और पार्किंग स्थल तक 22 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी. सभा स्थल से जुडने वाले रास्तों, मुख्य सड़कों व गलियों पर भी फोर्स तैनात की गई थी. मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के इस कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से पहुंची टीम ने भी नया पुरवा में सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी बिंदुओं पर जायजा लिया था.

इस जनसभा में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने विपक्ष पर ताना कसते हुए कहा, कि "जिस प्रकार से Covid-19 वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति के दिमाग से कोरोना का डर भाग जाता है और कोरोना जैसी बीमारी पर भी काबू पाया जा सकता है. उसी तरीके से BJP का नाम सुनकर, उत्तर प्रदेश के दंगाइयों के नीचे से जमीन खिसकने लगती है. अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का काम BJP सरकार ने किया है, काशी को भव्य रुप दिया है और मथुरा का भी रंग रूप बदलने वाला है. 

दूसरी सरकारों ने योजनाओं का शिलान्यास करके उन योजनाओं को शुरू करके अधूरा ही छोड़ दिया, लेकिन BJP सरकार ने जिस परियोजना को शुरू किया, उसे पूरा करके ही दम लिया. यहां के लोगों से अपील है कि अधूरी काम करने वालों को सत्ता में आने का मौका न देकर, BJP की सरकार फिर से बनाएं."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com