
आज Covid-19 वायरस के Omicron वेरिएंट को लेकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की ओर से एक राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री ने Omicron वेरिएंट को लेकर बयान देते हुए कहा है, कि Omicron वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है, लेकिन इसके लक्षण हल्की बीमारी की तरह ही हैं.
उन्होंने लोगों से कहा है, कि उन्हें तीसरी लहर के आने की खबरों के बीच, घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है, कि सभी लोग सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और ज़रूरी सावधानियां बरतें.
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने Omicron वेरिएंट के बारे में बात करते हुए कहा, कि "मार्च-अप्रैल के दौरान फैल रहे Delta वेरिएंट की वजह से बीमार हो रहे लोगों को ठीक होने में 15-25 दिन लग रहे थे. वहीं रोगियों में भी संक्रमण की वजह से काफी ज़्यादा परेशानियां देखने को मिल रही थी, लेकिन Omicron वेरिएंट के दौरान ऐसी कोई जटिलताएं देखने को नहीं मिल रही है."
अगर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखें, तो भारत में Omicron वेरिएंट का पहला मामला, नवंबर महीने में सामने आया था. वहीं अगर केवल उत्तर प्रदेश की बात करें, तो राज्य में केवल 8 लोग इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 4 लोग बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. आज सुबह, उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं.
इन सब के बीच, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरु हुए टीकाकरण अभियान की बात भी की है. उन्होंने बताया, कि "राज्य में बच्चों के टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा लगभग 2,150 टीकाकरण बूथ तैयार किए गए हैं, इसके अलावा, सरकार शिक्षण संस्थाओं की मदद लेकर भी जल्द से जल्द इस अभियान को पूरा करने की कोशिश कर रही है. अभी केंद्र सरकार ने बच्चों के लिए सिर्फ Covaxin का टीका लगाने की अनुमति दी है."