
DA और DR को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2020 , एक जुलाई 2020, और एक जनवरी 2021 को DA/DR की तीसरी किश्त पर रोक लगा दी थी.
सोशल मीडिया पर वायरल चिठ्ठी में में कहा गया, कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भते और महंगाई राहत पर रोक लग गई थी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021, से DA/DR फिर से दिया जा रहा है. Press Information Bureau (PIB) ने कहा है कि यह चिट्ठी फेक है,इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.
सरकारी संस्था Press Information Bureau (PIB) ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह चिट्ठी पूरी तरीके से फर्जी है. PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल इस नोटिस का फैक्ट चेक किया है. PIB ने एक ट्वीट में लिखा, "सोशल मीडिया पर एक चिठ्ठी वायरल हो रही है ,जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जाएगा. यह दावा फेक है. भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक केंद्र सरकार के लेवल 1 कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये होगा. जबकि लेवल 14 के कर्मचारियों का DA एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बकाया भते का भुगतान जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन किस्तों में किया जा सकता है.जून 2021 के DA की घोषणा अक्टूबर और दिसंबर 2021 के बीच हो सकती हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को मिलने वाले DA पर रोक लगा दी गई थी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 17% DA मिलता है. वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि पर रोक लगा दी थी.