Varun Singh Death News: कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन हुए शहीद, हादसे के सात दिन बाद तोड़ा दम

Varun Singh Death News: कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन हुए शहीद, हादसे के सात दिन बाद तोड़ा दम

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन Varun Singh के निधन की खबर मिलते ही उनकी जन्मभूमि देवरिया जिले में मातम पसर गया. देश का हर नागरिक ग्रुप Varun Singh सिंह की सलामती के लिए दुआ कर रहा था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर, 2021 को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS General Bipin Rawat और उनकी पत्नी Madhulika Rawat समेत अन्य 11 सैनिक शहीद हो गए थे. इस हादसे में Varun Singh गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन Varun Singh ही एकमात्र जीवित बचे सैन्य अधिकारी थे. बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वह अपनी आखिरी सांस तक लड़ते हुए हादसे के एक सप्ताह बाद अपनी जिंदगी हार गए. 

ग्रुप कैप्टन Varun Singh का पूर्वांचल से काफी गहरा नाता था. देवरिया उनकी जन्मभूमि, तो वहीं गोरखपुर कर्मभूमि रही. वह गोरखपुर में बतौर फाइटर पायलट जगुआर के स्क्वाड्रन में तैनात रहे थे. वह चार महीने पहले Varun Singh राष्ट्रपति Ram Nath Kovind के हाथों शौर्य चक्र से सम्मानित हुए थे. दरअसल, पिछले साल एक उड़ान के समय ग्रुप कैप्टन Varun Singh के तेजस फाइटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उन्होंने फाइटर प्लेन को मिड-एयर इमरजेंसी कर सुरक्षित रूप से उतार दिया था. इसी साहसिक कार्य के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

भारत के प्रधनमंत्री Narendra Modi ने ग्रुप कैप्टन Varun Singh के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, कि "ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता और अत्यधिक व्यवहारिकता के साथ देश की सेवा की. उनके निधन से बेहद आहत हूं. राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति."

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com