Share Market News: बाज़ार में लौटी रौनक, यहां जानें क्या है वजह?

Share Market News: बाज़ार में लौटी रौनक, यहां जानें क्या है वजह?

बीते सप्ताह लगातार चार सत्रों में नुकसान उठाने के बाद, आज सोमवार को Share Market ने वापसी की है. Share Market की बुल रन पर ब्रेक लगने के कारण बाज़ार बियर ग्रिप में फंस गया था. लेकिन आज दोबारा शेयर बाज़ार के बुल, पूरी रफ्तार के साथ दौड़ते नज़र आए. सोमवार की सुबह ओपनिंग सेशन में शेयर बाज़ार के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में ट्रेडिंग करते हुए दर्ज किए गए. RBI MPC की बैठक और कमाई का सत्र शुरू होने से पहले शेयर बाज़ार ने सकारात्मक शुरुआत की है. वहीं RBI MPC की इस बैठक पर शेयर बाज़ार के निवेशकों की नज़र रहने वाली है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बैठक में RBI द्वारा लिए जाने वाले फैसले, बाज़ार की दिशा तय कर सकते हैं.

Share Market की बुल रन का क्या है कारण?

बीते सप्ताहांत के दौरान Share Market को कुछ ऐसी खबरें प्राप्त हुईं, जिसके कारण आज सुबह ओपनिंग सेक्शन में बाज़ार उल्लास से भरी हुई लंबी छलांग के साथ खुला. इनमें सबसे प्रमुख खबर, Covid-19 के इलाज के लिए ओरल ट्रीटमेंट आने की घोषणा थी. आपको बता दें, कि Merck & Co ने शुक्रवार को घोषणा की थी, कि उनके द्वारा Covid-19 के इलाज के लिए एक ओरल औषधि का निर्माण कर लिया गया है. इस औषधि की मदद से कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीज़ों की मृत्यु की आशंका 50 प्रतिशत से भी कम हो सकती है. इसके अलावा, इस दवा की मदद से Covid-19 से संक्रमित व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती होने से भी बचाया जा सकेगा.

Share Market में आई रौनक का दूसरा मुख्य कारण है, डॉलर के मुकाबले रुपया का मज़बूत होना. आपको बता दें, कि डॉलर के मुकाबले रूपया 11 पैसे मज़बूत हुआ है. यह पिछले 6 दिनों में रुपए की डॉलर के मुकाबले पहली वृद्धि है. शुक्रवार को रुपया 11 पैसे की मज़बूती के साथ 74.12 रुपये के स्तर पर दर्ज किया गया. इस खबर ने भी Share Market में निवेशकों को उत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई.

Share Market के लिए खतरा

आज के दिन की शानदार शुरुआत के बाद यह कहा जा सकता है कि, शेयर बाज़ार ने वापसी के संकेत दिए हैं. लेकिन अभी कुछ ऐसे पहलू हैं जिन को ध्यान में रखना भी ज़रूरी है, क्योंकि इन से Share Market की स्पीड पर ब्रेक लगने की आशंका है. चीन के बाज़ार में आया Evergrande संकट अगर आने वाले दिनों में नहीं थमा, तो यह देश के शेयर बाज़ारों को भी संकट में डाल सकता है. चीन के बाज़ार से पिछले कुछ समय से अच्छी खबरें नहीं आ रही है. वहीं चीन की सरकार देश के रियल एस्टेट सेक्टर को नुकसान से तो बचाना चाहती है, लेकिन वह Evergrande कंपनी को बेलआउट पैकेज देने से बचती नज़र आ रही है. Share Market के विश्लेषकों का मानना है कि, यह स्थिति चीन के बाज़ार के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. 

चीन के संकट के अलावा वैश्विक बाजारों में लगातार जारी गिरावट भी भारतीय Share Market पर नकारात्मक असर डाल सकती है. खास तौर पर एशियाई बाज़ारों का खराब प्रदर्शन भारतीय बाज़ार के लिए चिंतित करने वाला है. एशियाई बाज़ारों में हांगकांग का Hang Seng 1.9 प्रतिशत नीचे गिरा, तो वहीं जापान का Nikkei भी 1.4 प्रतिशत के घाटे में नज़र आया.

आज कैसा रहा प्रमुख स्टॉक्स का प्रदर्शन

ओपनिंग सेशन में आज हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद, Share Market के सभी प्रमुख इंडेक्स में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिला. निफ़्टी के 50 शेयर पैक में Divi Labs के स्टॉक्स ने आज सर्वाधिक मुनाफा कमाया. कंपनी के स्टॉक में कुल 5.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके अलवा, आज मुनाफा कमाने वाले स्टॉक्स में Tata Motors, Mahindra and Mahindra, SBI, ONGC, HDFC, Bajaj Finserv, Bajaj finance, Dr reddys labs के स्टॉक्स भी शामिल रहे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com