
भारतीय शेयर बाजार में लगभग पिछले एक साल से लगातार बढ़त हो रही है. पिछले महीने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार पिछले एक साल में दुनिया भर में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बाजार रहा है. Tech Mahindra का स्टॉक भी पिछले 6 महीनों से बहुत ही शानदार वृद्धि दर्ज करा रहा है. अप्रैल 2021 से अब तक कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 80% तक रिटर्न दिए हैं. कंपनी की ओर से हाल ही में अपनी दूसरी तिमाही के रिजल्ट सामने लाये गए हैं. जिसमें पता चला है, कि Tech Mahindra को साल दर साल लाभ में 26% की वृद्धि हुई है. इन नतीजों का आज इस स्टॉक की कीमत पर भी असर नजर आया है. कंपनी के स्टॉक में आज 6% की वृद्धि हुई है. फ़िलहाल, यह स्टॉक 1600 रूपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.
कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे के बाद, ब्रोकरेज फर्म्स ने इसके टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है. इसे 1425 रुपये प्रति शेयर से अब 1950 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है. साथ ही, इसे फिलहाल होल्ड करने की सूची में रखा गया है. कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत होने के कारण, इसके द्वारा मीडियम टर्म में निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न देने की पूरी संभावना है.
Tech Mahindra के द्वारा देश में आने वाले 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए भी, बड़ी बोली लगाने की कोशिश की जा रही है. इससे कंपनी के इस सेक्टर में बड़ी ग्रोथ की उमीदें लगायी जा रही हैं. हालांकि, कंपनी के द्वारा हाल ही में बड़ी संख्या में नए स्टाफ की भर्ती की गयी है. जो कि कम्पनी के खर्चे को बढ़ाएगा. तो देखना होगा, कि क्या Tech Mahindra बड़ी संख्या स्टाफ बढ़ाने के बाद भी, अपने हाई प्रॉफिट की दौड़ को जारी रख पाती है या नहीं?