Tata Motors ने मिलाया Kotak Mahindra Prime Ltd से हाथ, अब आप भी ले सकते हैं अपनी मन पसंद कार

 Chairman of Tata Motors, Ratan N Tata strolls during the unveiling of the first Indian Limousne, with top-of-the line PHOTO/RAVEENDRAN  (Photo credit should read RAVEENDRAN/AFP via Getty Images)
Chairman of Tata Motors, Ratan N Tata strolls during the unveiling of the first Indian Limousne, with top-of-the line PHOTO/RAVEENDRAN (Photo credit should read RAVEENDRAN/AFP via Getty Images)

Tata Motors  ने कोरोना काल में लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक नयी पहल की है. Kotak Mahindra Prime Ltd के साथ हाथ मिलाकर Tata Motors  ने लोगों के कार लेने के सपने को आसान कर दिया है.  Kotak Mahindra Prime Ltd  की अपनी तीन नयी फाइनैन्सिंग सोल्युशंस कंपनियां हैं. इनके नाम रेड कार्पेट (Red Carpet), प्राइम विश्ववास  (Prime Vishwas) और लो EMI (Low EMI) हैं. यह तीन फाइनैन्सिंग सोल्युशंस, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.

वाहन-निर्माता कंपनी Tata ने कहा, कि हमने लोगों के कार लेने के सपनों को आसान कर दिया है. इस महामारी काल के दौरान हमने लोगों के वित्तीय भार को कम करने के कोशिश की है. 

Rajan Amba, Tata Motors के सेल्स मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसीडेंट हैं. उन्होंने कहा कि, "हमने विभिन्न लोगों की जरूरतों के हिसाब से उनके वित्तीय समाधान को आसान बनाने की कोशिश की है. हमें Kotak Mahindra Prime Ltd के साथ साझेदारी करके काफी खुशी है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह बिना किसी परेशानी से अपनी कार का आनंद ले पाएँ. 

Kotak Mahindra Prime Ltd के प्रबंध निदेशक Vyomesh Kapasi ने कहा, कि इस महामारी के दौरान लोग व्यक्तिगत साधन के रूप में कार को सुरक्षित मानकर इसका चयन कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Tata Motors ने हाल ही में अपने ग्राहकों, डीलरों और सप्लायर्स के हितों की रक्षा और सेवा करने के लिए एक " बिजनेस एजिलिटी प्लान" की घोषणा की थी. 

विभिन्न वित्त योजनाओ का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक अपने नजदीकी Tata Motors डीलर या  Kotak Mahindra Prime Ltd की शाखा से संपर्क कर सकते  हैं . Tata Motors की कार  खरीदने में अपनी रुचि दर्ज करने के लिए उनकी वेबसाईट उनकी वेबसाइट primeloans.kotak.com पर जा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए ग्राहक car.tatamotors.com पर जा सकते हैं .  इस वेबसाईट  पर टेस्ट ड्राइव की सुविधा के लिए भी अप्लाइ  कर सकते हैं.  आप अपनी पसंदीदा फाइनेंसिंग सेवा का चयन भी इस वेबसाईट के माध्यम से  कर सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com