
आज Share Market में पर्यटन, होटल और विमान कंपनियों के स्टाॅक्स में काफी हलचल देखी गई. हाल ही में इन क्षेत्रों को 85% क्षमता के साथ काम करने की इज़ाजत मिली है. इस खबर के बाद आज Taj Gvk Hotels & Resorts के स्टाॅक्स में 8%, तो विमान संबंधित कंपनी SpiceJet के स्टाॅक्स में 3% की उछाल देखी गई. हालांकि, विदेशी पर्यटकों की भारत यात्रा पर सरकार की ओर से अबतक कोई फैसला या ऐलान नहीं हुआ है.
बात Share Market की करें, तो आज 20 सितंबर, 2021 को बाज़ार लाल निशान पर खुले, जहां Sensex और Nifty दोनों ही गिरावट पर कारोबार करते नज़र आ रहे थे. एक तरफ Sensex 347.75 अंक फिसलकर, 58,668.14 के स्तर पर मौज़ूद दिखा, तो दूसरी तरफ Nifty 128.95 अंकों की गिरावट लेकर 17,456.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि खबर लिखें जाने तक, Sensex और Nifty दोनों ही हरे निशान पर आ गये. जिसके बाद, बाज़ार के अंत तक अच्छी रिकवरी होने की उम्मीद की जा रही है.
1. Axis Bank : इस प्रमुख निजी बैंक के ब्याज और ग्रोथ में अच्छे संकेत नज़र आए हैं. साथ ही, अपने डिजिटल स्वरुप को मज़बूत करने के लिए प्रयासरत Axis Bank के स्टाॅक्स, आज निवेशकों की नज़र में हैं.
2. Tata Steel : पिछले हफ्ते लोहे की कीमत में कमी आई थी, जिसका सीधा असर स्टील पर पड़ता है. इस कारण, Tata Steel के स्टाॅक्स पर Share Market में इसका असर दिख सकता है.
3. Zomato : भारत में काम कर रही ये फूड डिलीवरी ऐप, अब Goods and Services Tax (GST) के दायरे में आयेगी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इनपर, 5% GST लगाने की घोषणा हुई है, जो सीधे ग्राहकों की जेब पर असर डालेगा. इस कारण, Zomato के स्टाॅक्स में उथल-पुथल संभावित है.
4. EaseMyTrip : NSE ने यात्रा के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी को फर्ज़ी संदेश भेजने वालों की सूची में शामिल किया है. कंपनी के शेयरों की खरीददारी को लेकर ग्राहकों को संदेश भेजे जा रहे थे, जिसपर NSE ने निवेशकों को भ्रमित करने के आधार पर ये कार्यवाही की. इस खबर से, निवेशकों को Share Market में कुछ प्रतिक्रिया मिल सकती है.
5. ITC : लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी ITC के स्टाॅक्स में उछाल देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक, कंपनी के स्टाॅक्स 2% से ज़्यादा की उछाल के साथ 237.45 के स्तर पर मौज़ूद थे.