
13 सालों से लगातार चल रहे शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता Ghanashyam Nayak उर्फ Nattu Kaka का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Ghanashyam Nayak पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. इस बात की जानकारी खुद Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के निर्माता Asit Kumar Modi ने दी थी. उन्होंने बताया कि Ghanashyam Nayak काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था. वे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे.
Ghanashyam Nayak ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अपने मज़ाकिया अंदाज़ से सभी को खूब हंसाया. शो में Nattu Kaka जेठालाल की दुकान पर काम करते थे. वे अपने मज़ाकिया भावों से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे. बाघा के साथ Nattu Kaka की जोड़ी दर्शकों को बेहद पंसद थी. शो में उनकी हंसी हो या उनके अंग्रेज़ी बोलने का लहज़ा हो, दर्शक उनके किरदार के दीवाने थे.
उनके निधन पर बाघा का किरदार निभा रहे Tanmay Vekaria ने उन्हें याद करते हुए कहा कि, तारक "मेहता परिवार उन्हें बहुत याद करेगा, क्योंकि वह ऐसे शख्स थे जिनके दिल में कोई बुराई नहीं थी." Nattu Kaka ने कभी किसी के बारे में बुरी बात नहीं की और हमेशा अपने काम के प्रति सजग रहते थे. "मैं हमेशा Ghanashyam Nayak को उन शुद्ध आत्माओं में से एक के रूप में याद रखूंगा, जिनसे मैं अपने जीवन में मिला हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसे व्यक्ति से कभी मिल पाऊंगा. वह बहुत ही सरल व्यक्ति थे और मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं देखा. वह हमेशा सकारात्मकता बात करते थे. वह अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी थे. मुझे लगता है कि परमेश्वर के पास उनके लिए कुछ और योजनाएं थी. मैं और पूरा तारक परिवार उन्हें हर दिन याद करेगा."
अभिनेता Ghanashyam Nayak उर्फ Nattu Kaka की पिछले कुछ दिनों से स्थिति ठीक नहीं थी. Tanmay Vekaria ने कहा कि, "Nattu Kaka अपने अंतिम दिनों में कुछ खा और पी नहीं सकता थे. वह पिछले 2-3 महीनों से बहुत दर्द में थे और मुझे लगता है कि, अब वह बेहतर जगह पर हैं."
Nattu Kaka का अंतिम संस्कार आज होगा. जहां शो के निर्माता Asit Kumar Modi ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. जेठालाल की भूमिका निभाने वाले Dilip Joshi के भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, Tanmay Vekaria शायद अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे. वह मलेरिया से पीड़ित हैं और उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी गई है.