
वाहन चलाने वालों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार एक अनूठी पहल कर रही है. इस पहल में सरकार एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाएगी. जो सभी वाहन स्वामित्व और ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगी. इस एप्लिकेशन को Super App नाम दिया गया है. यह मोबाइल एप्लीकेशन आम आदमी को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की विभिन्न वेबसाइटों पर जाने की जरूरत को समाप्त करेगी.
इस एप्लीकेशन का निर्माण कार्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस एप्लीकेशन की सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को सिर्फ एक बार साइन इन करना होगा. इसमें टैक्स का भुगतान, डुप्लीकेट RC जारी करना, फिटनेस प्रमाण पत्र या परमिट, या ऑनरशिप ट्रांसफर आदि शामिल होंगे. यूजर्स पते में परिवर्तन, दृष्टिबंधक और एनओसी जारी करने जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकेंगे.
Super App के जरिए यूजर्स ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस या पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण करने में भी सक्षम होंगे. वे डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस या अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट भी प्राप्त कर सकेंगे. Super App ऑनलाइन चालान के भुगतान की सुविधा भी प्रदान करेगा. साथ ही, ऐप यूजर्स को दस्तावेज़ों के नवीनीकरण और देय भुगतान के बारे में अपडेट करने के लिए अलर्ट उत्पन्न करेगा.
NIC की महानिदेशक, नीता वर्मा ने एक मशहूर अखबार को बताया कि नए ऐप का फोकस इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वाहन से संबंधित सभी समाधान प्रदान करना है. इसके लिए एक बार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी. हमारे पास उपयोगकर्ताओं को दस्तावेजों के नवीनीकरण और देय भुगतानों के बारे में अद्यतन करने के लिए अलर्ट उत्पन्न करने का प्रावधान होगा. ऐप अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगी. शुरुआत में हम इसे अंग्रेजी और हिंदी भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे. इस एप्लीकेशन में सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को रखने की भी फैसिलिटी मौजूद है.