
Stock market today news: Sensex 52,400 अंको से नीचे गिरा, Nifty ने अच्छी शुरुआत करते हुए रिकॉर्ड स्तर हासिल किया लेकिन आगे सेशन में यह प्रदर्शन बरकरार नहीं रहा. बैंक और मेटल सेक्टर के शेयरों का दिन खराब रहा, जिस कारण बाजार में गिरावट देखने मिली है, हालांकि IT सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. शेयर बाजार सोमवार की तेजी को बरकरार रखने में असफल रहा। National Stock Exchange के Nifty ने हालांकि अच्छी शुरुआत की. Nifty ने 15778 अंको पर पहुंचकर अपना रिकॉर्ड स्तर हासिल किया. परन्तु इस प्रदर्शन को Nifty दिन में आगे बरकरार नहीं रख सका। इसके साथ ही Bombay Stock Exchange के Sensex का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सुबह के सत्र में Sensex के 30 में से 13 शेयर ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. इसके कारण Sensex 52,400 के स्तर से नीचे आ गया.
मंगलवार को शेयर बाजार की ट्रेडिंग Metal और Banking Sector के शेयरों के लिए अमंगलकारी साबित हुई है. HDFC Bank, Indusind Bank, और Kotak Mahindra जैसे बैंकिंग सेक्टर के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. इसके साथ ही मेटल सेक्टर के कंपनियों के शेयरों ने भी नुकसान उठाया। निफ़्टी50 में Hindalco, JSW Steel और TATA Steel ने ट्रेडिंग में सबसे अधिक घाटे का सामना किया है.
हालांकि, बाजार के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच आईटी सेक्टर ने राहत प्रदान की. HCL और TechM ने निफ़्टी में सर्वाधिक मुनाफा कमाया है. इसके साथ ही, HCL Tech ने सेंसेक्स में भी खबर लिखे जाने तक 1 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा टेलीकॉम सेक्टर भी निवेशकों के लिए राहत भरी खबर ले कर आया है. टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा.