
Stock Market में कमाई का एकमात्र साधन है, रिसर्च और सही जानकारी. इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर, रोज़ लाखों की तादाद में लोग निवेश करके मुनाफा कमाते हैं. आज की बात करें, तो Hero Moto और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के स्टाॅक्स पर निवेशकों की नज़र देखी जा रही हैं. इसके अलावा,आज फार्मा क्षेत्र की कंपनियों में भी ज़बरदस्त खरीददारी देखने को मिल रही.
1. Hero Moto : अगस्त माह में अनुमान से कम रही वाहनों की बिक्री के कारण, कंपनी के स्टाॅक्स आज निवेशकों को परेशान कर सकते हैं.
2. Tata Power : कोयले के आयात को लेकर,कंपनी को सरकार की ओर से राहत मिलने की संभावना है. इस कारण, Tata Power के स्टाॅक्स आज बाज़ार में कुछ खींच तान दिखा सकते हैं. हालांकि इस सूची में, Coal India और Adani Power का नाम भी शामिल है.
3. Axis Bank : Reserve Bank of India (RBI) द्वारा इस बैंक पर 25 लाख रुपए जुर्माना लगने के कारण, कंपनी चर्चा में है. इसके साथ ही, आज बाज़ार में कंपनी के स्टाॅक्स भी फिसलते नज़र आए.
4. Dr. Reddy's : Stock Market की समतल स्थिति में शुरुआत के बावजूद, फार्मा क्षेत्र के स्टाॅक्स में आज अच्छी खरीददारी हो रही है. इनमें Dr. Reddy's, Cipla और Cadila के स्टाॅक्स शामिल हैं. वहीं, Dr. Reddy's की दवाओं को कनाडा में मिली मंजूरी से, कंपनी के स्टाॅक्स में हलचल है.
5. Vedanta : 1 सितंबर, 2021 को कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 18.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस क्रम में, कंपनी लगभग 6877 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
फिलहाल Stock Market में देखे जा रहे, उतार – चढ़ाव के बावजूद भी कुछ कंपनियां निवेशकों पर मेहरबान हैं. मुनाफा देने वाली इन कंपनियों में, आज ICICI Bank, Dr Reddy's, Tata Power, HUL और SBI का नाम सामने आ रहा है.
जहां खबर लिखे जाने तक, Stock Market में Sensex, 196.83 अंक चढ़कर 57,535.04 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं दूसरी ओर Nifty भी 66.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,142.70 अंकों के स्तर पर बना हुआ था.