
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी और अन्य बाजारों में बंद रहेंगी ट्रेडिंग।
ईद उल फितर के मौके पर भारत के मुख्य ट्रेडिंग इंडेक्स, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी में ट्रेडिंग बंद रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक मुख्य ट्रेडिंग इंडेक्स के साथ ही इक्विटी, इक्विटी derivative, और SLB सेग्मेंट भी आज बंद रहेंगे। इसके साथ ही कमोडिटी और करेंसी derivative सेग्मेंट में भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार छुट्टी रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 मई 2021 को आखिरी ट्रेडिंग के दौरान भारत के मुख्य इक्विटी इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट का मुख्य कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से आ रहे नकारात्मक नतीजों को माना जा रहा है। निफ़्टी गिरावट के साथ खुला था लेकिन दोपहर में बाजार ने वापसी की उम्मीद जताते हुए उछाल पकड़ा था। लेकिन दिन की समाप्ति होने तक निफ़्टी में दोबारा गिरावट आ गयी। निफ़्टी दिन की ट्रेडिंग खत्म होने के बाद 154.30 अंको की गिरावट के साथ 14696.50 अंको पर बन्द हुआ। 12 मई को आई गिरावट ने निफ़्टी द्वारा 7 मई को आये उछाल को फिर से बराबरी पर ला दिया है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में PSU बैंक इंडेक्स ने जहां सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाया तो वहीं बैंक, मेटल और ऊर्जा क्षेत्र के स्टॉक्स सबसे ज़्यादा घाटे में रहे।