
बीते कुछ दिनों से, कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय Share Market में काफी उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं. जिसकी कारण, बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार गिरावट नजर आ रही है. इसके बावजूद, स्माॅल एंड मिड कैप कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते समय की बात करें, तो रिटर्न देने में भी यह कंपनियां आगे रही हैं.
वहीं, BSE 500 इंडेक्स के 24 शेयरों में 10-20 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. जबकि, साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो, S&P BSE मिडकैप इंडेक्स, 1.3 प्रतिशत ऊपर रहा था. साथ ही, S&P BSE स्माॅल कैप इंडेक्स भी, इसी दौरान, 1.2 प्रतिशत ऊपर देखा गया था. यह आंकड़ा, 02 से 09 जुलाई, 2021 का है.
1. Equitas Holding Ltd.
2. Rain Industries Ltd.
3. HFCL Ltd.
4. Motilal Oswal Financial Services Ltd.
5. Sobha Ltd.
6. Edelweiss Financial Services Ltd.
7. K.P.R Mill Ltd.
8. AU Small Finance Bank Ltd.
9. Force Motors Ltd.
10. IRB Infrastructure Developers Ltd.
11. Avanti Feeds Ltd.
12. Mahindra Holidays & Resorts India Ltd.
13. Brigade Enterprises Ltd.
14. VRL Logistics Ltd.
15. Dish TV India Ltd.
16. Tasty Bite Eatables Ltd.
17. Deepak Fertisers and Petrochemicals Ltd.
18. Sunteck Realty Ltd.
19. Equitas Small Finance Bank Ltd.
20. Just Dial Ltd.
21. SIS Ltd.
22. Lakshmi Machine Works Ltd.
23. Jindal Stainless Ltd.
24. Century Textiles & Industries Ltd.
Samco Securities की इक्विटि रीसर्च की प्रमुख, Nirali Shah ने कहा है कि, "FII ने हफ्ते के बीच में ही. भारतीय इक्विटी से बाजार को काफी अस्थिर कर दिया था. वहीं, घरेलू शेयर अनिश्चितता में घिरे रहे. जिसकी वजह से Share Market में, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का ओवर वैल्यूएशन पर प्रॉफिट देखना है".
वहीं, Anand Rathi के सहायक उपाध्यक्ष, Mehul Kothari ने कहा है कि, "आमतौर पर ऐसा देखा जाता है. कि जब बेंचमार्क मजबूत अपट्रेंड में कंसोलिडेट होते हैं. तो, मिड कैप और स्माॅल कैप में ऐसे बदलाव देखे जाते है. जो इस हफ्ते भी, Share Market में देखा गया था.
विशेषज्ञों का मानना है कि, बेंचमार्क इंडेक्स कंसोलिडेट होते हैं. तो स्मार्ट मनी, स्माॅल और मिड कैप की ओर अग्रसर हो जाती है. हालांकि, Share Market के इस रुख पर निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए.