Share Market के ऐतिहासिक सप्ताह में अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ का रहा जलवा, जानिए अगले सप्ताह कैसा रहेगा बाज़ार।

Pedestrians wearing protective masks walk past the Bombay Stock Exchange (BSE) building in Mumbai, India, on Saturday, March 21, 2020. Authorities ordered all non-essential businesses in Mumbai and across the broader state to shut from midnight through the end of March to contain the spread of the novel coronavirus. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images
Pedestrians wearing protective masks walk past the Bombay Stock Exchange (BSE) building in Mumbai, India, on Saturday, March 21, 2020. Authorities ordered all non-essential businesses in Mumbai and across the broader state to shut from midnight through the end of March to contain the spread of the novel coronavirus. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images

भारतीय Share Market के लिए जारी हफ्ता ऐतिहासिक साबित हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) के सेंसेक्स ने अपना उच्चतम स्तर हासिल किया। सेंसेक्स ने 11 जून को 52,641.53 अंको के स्तर पर पहुंचकर, फरवरी के अपने उच्चतम स्तर को पीछे छोड़ दिया। 16 फरवरी को सेंसेक्स पिछले उच्चतम 52,516.76 अंको पर दर्ज किया गया था। इसके साथ ही निफ़्टी50 ने भी इस सप्ताह 15,835.55 अंको पर पहुंचकर अपना उच्चतम स्तर हासिल किया।

Covid 19 के मामलों में आई कमी, बाजार की बुल रन का एक मुख्य कारण मानी जा रही है। कई स्टॉक्स जिनमे काफी समय से Consolidation नहीं देखा गया था, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन्ही में से कुछ स्टॉक्स ने तो 100 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया है। इन कंपनियों में Adani Total Gas, Adani Power, Deepak Fertilisers & Petrochemicals, Balrampur Chini Mills, MMTC, Hindustan Copper, Adani Transmission, Adani Enterprises, Gujarat Fluorochemicals और JSW Energy के नाम प्रमुख है। 16 फरवरी के बाद से इन स्टॉक्स ने 100 प्रतिशत से लेकर 219 प्रतिशत तक का मुनाफा कमाया है।

इन सब कंपनियों के बीच adani group की कंपनियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों की लिस्ट में 4 कंपनियां adani group से जुड़ी है। 

Share Market का ट्रेंड इतना शानदार रहा कि लगभग 300 कंपनियों का मुनाफा डबल डिजिट में रहा। साथ ही इस सप्ताह Share Market की ट्रेडिंग में 40 से अधिक कंपनियों के स्टॉक्स में 50 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com