
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 27 अगस्त, 2021 को तेज़ी के साथ बंद हुआ Share Market, आज ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहा. इसकी शुरुआत, आज बाज़ार के सकारात्मक तर्ज पर खुलने से ही हो गई थी. फिलहाल Sensex, 537.2 अंक यानि 0.96 प्रतिशत की बढ़त लिए हुए है. तो Nifty भी 157.8 अंक मज़बूत होकर, शानदार गति से कारोबार कर रहा है. वहीं Share Market में, Bharti Airtel और Tata Steel के स्टाॅक्स पर निवेशकों की नज़र है.
1. Bharti Airtel: कंपनी ने ऐलान किया है, कि वो राइट इश्यू के ज़रिए 21000 करोड़ रुपए जुटाएगी. इस पर कंपनी के बोर्ड की मुहर लग गई है. कंपनी के इस निर्णय के बाद, आज निवेशकों की इसके स्टाॅक्स पर नज़र बनी रहेगी.
2. Tata Steel: आज कंपनी घरेलू स्तर पर विस्तार के लिए, मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. इन पैसों का निवेश, कंपनी कलिंगनगर, माइनिंग और रिसाइकल बिज़नेस में करेगी. इस निवेश की वजह से, कंपनी के स्टाॅक्स पर आज Share Market की नज़र है.
3. Max Healthcare: स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रही Max Healthcare, आज दिल्ली के साकेत में 500 बेड वाला अस्पताल बनाने जा रही है. इस कारण, कंपनी के स्टाॅक्स से निवेशकों की आस बनी हुई है.
4. Burger King: भारत में काम कर रही Burger King की नज़र इंडोनेशिया के बाज़ार पर टिकी है. इस समझौते को लेकर बाज़ार में हलचल है, जिसका असर, Share Market में कंपनी के मौज़ूद स्टाॅक्स पर भी पड़ेगा.
5. L&T Finance: कंपनी की HSBC के साथ, म्युचुअल फंड सब्सिडियरी बेचने को लेकर बातचीत ज़ारी है. फिलहाल Larsen & Toubro (L&T) के स्टाॅक्स, 2 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1670.55 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
खबर लिखें जाने तक, Share Market में Sensex 56685.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर, Nifty 16872.80 के स्तर पर बाज़ार में मज़बूत स्थिति में बना हुआ है. इसके अलावा, रुपए की शुरुआत भी आज मज़बूत हुई है. आज डाॅलर के मुकाबले रुपया भी 21 पैसे की बढ़त के साथ खुला है.