Share Market 18 August Updates: Nifty-Sensex रिकॉर्ड ऊंचाई पर, HDFC Bank और Bajaj Finance पर बाज़ार मेहरबान

Share Market 18 August Updates: Nifty-Sensex रिकॉर्ड ऊंचाई पर, HDFC Bank और Bajaj Finance पर बाज़ार मेहरबान

मंगलवार 17 अगस्त, 2021 की रफ्तार को ज़ारी रखते हुए, आज 18 अगस्त 2021 को Share Market ने शानदार शुरुआत की. जहां बाज़ार अपने पुराने रिकॉर्ड को परास्त करके नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. आज के कारोबारी दिन में, जहां Sensex 56000 के स्तर को पार कर चुका है. तो दूसरी ओर Nifty 16,674.75 के स्तर पर मज़बूती के साथ नजर आ रहा है. वहीं Share Market में HDFC Bank और Bajaj Finance के स्टाॅक्स टाॅप गेनर्स में शामिल हैं. 

खबर लिखे जाने तक, Sensex के 30 में से 26 शेयरों में शानदार तेज़ी देखी गई थी. वहीं Nifty के 50 में से 40 शेयरों का, Share Market में प्रदर्शन दमदार था. बात स्टाॅक्स की करें, तो आज HDFC अपनी ओर निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. RBI ने कंपनी से आंशिक तौर पर लगा हुआ टेक्नोलॉजी बैन हटा दिया है. इसके बाद कंपनी क्रेडिट कार्ड जारी कर सकती है. हालांकि डिजिटल ऑफर्स पर लगी रोक अब भी ज़ारी रहेगी. इधर रुपया भी आज, डाॅलर के मुकाबले 4 पैसे मज़बूत होकर खुला है. 

Share Market में आज इन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नज़र

1. Kaveri Seeds: इस कंपनी पर निवेशकों की नज़र की एक महत्वपूर्ण वजह, इसकी आगामी बोर्ड बैठक है. जो 25 अगस्त, 2021 को होनी तय है. कहा जा रहा है, कि इस बैठक में कंपनी इक्विटी शेयर को वापस खरीदने के अपने फैसले पर विचार कर सकती है.

2. Canara Bank: इसने आज अपना QIP खोला है, इसके जरिये बैंक 2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है. जहां इसकी फ्लोर प्राइस 155 रुपए है. आज Share Market में भी इसके स्टाॅक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

3. Asian Paints: कंपनी ने हाल ही में कच्चे माल से बने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढा़ई हैं. इस कारण आज निवेशकों की नज़र Asian Paints के स्टाॅक्स पर रहने की संभावना है. यह निश्चित रूप से Share Market में कंपनी की स्थिति पर असर डाल सकती है.

4. HCL Tech: भारत की प्रमुख IT कंपनी HCL ने, हाल ही में IT सेवाओं के लिए Wacker Chemie AG के साथ 5 साल का समझौता किया है. यह जर्मनी की एक प्रमुख केमिकल कंपनी है. यह देखना रोचक होगा कि Share Market पर इसका कितना असर पड़ेगा.

इसके अलावा अगर Share Market में आने वाले 2-3 हफ्तों पर गौर करें, तो RIL और HDFC में निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं. वहीं SpiceJet के निवेशकों के हाथ निराशा लग सकती है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com