
मंगलवार को ट्रेडिंग के शुरुआती सेशन के दौरान शेयर बाज़ार (share market) ने पिछले दिन की रफ्तार बरकरार रखी है। Asian Paints ने लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कमाया सर्वाधिक मुनाफा, M&M, Bajaj Finserv और टाइटन (Titan) ने भी सेंसेक्स (sensex) में बढ़त दर्ज की ।
भारतीय शेयर बाजार (share market) में मंगलवार को शुरुआती सेशन के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। शेयर बाज़ार(Share Market) में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (sensex) ने 250 से अधिक अंकों की छलाँग लगाई तो निफ़्टी (nifty) भी 15250 अंकों के ऊपर पहुंच गया। सेंसेक्स में infosys, HDFC और Asian Paints जैसी प्रमुख कंपनियों ने मुनाफा कमाया।
घरेलू शेयर बाज़ार (share market) में देखी जा रही लगातार वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार के सकारात्मक प्रभाव का नतीजा मानी जा रही है। इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार (share market) ने शुरुआती सेशन में ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया था। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में दिन की शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान 300 अंको का उछाल देखा गया था, इसी प्रकार निफ़्टी (nifty) में भी 1.81 प्रतिशत की दर्ज हुई थी और इंडेक्स 269.25 अंको की बढ़ोतरी के साथ 15,175.30 अंको पर बन्द हुआ था।
फर्स्ट पोस्ट के अनुसार मंगलवार के दिन बाजार (share market) में 30 शेयर का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay stock exchange) 265.07 अंको की बढ़ोतरी के साथ 50,916.96 अंको के स्तर पर पहुंच गया। BSE ने इस प्रकार पिछले दिन के मुक़बाले लगभग 0.52 प्रतिशत अधिक उछाल दर्ज किया। NSE का निफ़्टी भी 86 अंक उछलकर 15,283.70 अंको पर पहुंच गया। यह उछाल पिछले दिन के मुकाबले लगभग 0.57 प्रतिशत अधिक रहा।
जहां शेयर बाज़ार(Share Market) में मंगलवार को सेंसेक्स में infosys, HDFC, Nestle India और Asian Paints जैसी प्रमुख कंपनियों ने मुनाफा कमाया। वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, Indusind बैंक, Axis बैंक, SBI और Dr Reddys ने बाजार में घाटा उठाया।