
आज, 4 अक्टूबर 2021 को Share Market ने पिछले हफ्ते की निराशा को पीछे छोड़ दिया है. Share Market ने उल्लास के साथ छलांग लगाते हुए सप्ताह की शुरुआत की है. पिछले सप्ताह के खराब प्रदर्शन के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स, आज 350 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला. ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 59,143 अंकों के स्तर पर दर्ज किया गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी ने भी खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए, आज लगभग 90 अंकों की बढ़त के साथ, दिन का आगाज किया. निफ्टी, आज Share Market के ओपनिंग सेशन में 17615 अंकों के स्तर पर खुला. Share Market में आई इस बहार के पीछे, कई कारणों में से एक, रुपए का डॉलर के मुकाबले मजबूत होना माना जा रहा है.
डॉलर के मुकाबले रूपया 11 पैसे मजबूत हुआ है. यह पिछले 6 दिनों में रुपए की डॉलर के मुकाबले पहली वृद्धि है. शुक्रवार को रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.12 रुपये के स्तर पर दर्ज किया गया.
खबर लिखे जाने तक Share Market में सेंसेक्स ने लगभग 660 अंको की लंबी छलांग के साथ 59426 अंकों का स्तर हासिल कर लिया था. ओपनिंग सेशन में फिलहाल सेंसेक्स 1.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है. इसी प्रकार निफ्टी भी 184 अंकों की छलांग के साथ 17716 अंकों के स्तर पर दर्ज किया गया. ओपनिंग सेशन में निफ्टी ने 1.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर ली है.
Share Market में आज मुख्य स्टॉक्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो, आज Bajaj Finance और Bajaj Finserv के स्टॉक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को Share Market के कारोबारी सत्र में घाटे का सामना करने वाले Bajaj Finserv और Bajaj Finance ने आज बेहतरीन वापसी की है. इनके अलावा Reliance Industries Limited, NTPC और SBI के स्टॉक्स ने भी Share Market की ओपनिंग सेशन में खूब मुनाफा कमाया है.