Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत

A trading ticker outside the Mumbai stock exchange building displays the figure of 18,207.53 as India's benchmark Sensex index soared more than four percent to a new intraday record above 18,000 points, in Mumbai, 09 October 2007.  Indian shares rose by 788.86 points or 4.51 percent to a fresh record close of 18,280.24 on improving global liquidity.  AFP PHOTO/ PAL PILLAI (Photo credit should read PAL PILLAI/AFP via Getty Images)
A trading ticker outside the Mumbai stock exchange building displays the figure of 18,207.53 as India's benchmark Sensex index soared more than four percent to a new intraday record above 18,000 points, in Mumbai, 09 October 2007. Indian shares rose by 788.86 points or 4.51 percent to a fresh record close of 18,280.24 on improving global liquidity. AFP PHOTO/ PAL PILLAI (Photo credit should read PAL PILLAI/AFP via Getty Images)

गुरुवार को भारतीय Share Market ने ओपनिंग सेशन में बेहतरीन शुरुआत दर्ज की है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स, आज 57,423.65 अंकों के स्तर पर खुला. बुधवार को सेंसेक्स, 57,338.21 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सेंसेक्स 100 से अधिक अंकों की छलांग के साथ खुला है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी अच्छी शुरुआत दर्ज की है. निफ्टी आज 17,095 अंकों के स्तर पर खुला. बुधवार को निफ्टी 17,076 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स ओपनिंग सेशन में 0.25% की बढ़ोतरी दर्ज कर चुका है. 142.44 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सेंसेक्स 57,480.65 अंकों के स्तर पर दर्ज किया गया. 57,512.08 अंकों के स्तर पर सेंसेक्स ने आज, अब तक का अपना उच्चतम स्तर हासिल किया है. वहीं निफ्टी में भी ओपनिंग सेशन के दौरान 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है. निफ़्टी अब तक 42.20 अंकों की वृद्धि के साथ, 17,118.45 अंकों का स्तर हासिल कर चुका है. निफ्टी के लिए, आज अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 17,132.3 अंकों पर रहा.

Share Market में आज अब तक फार्मा सेक्टर की कंपनियों का बोल बाला देखने को मिला है. खास तौर पर डॉ रेड्डीज और सन फार्मा ने Share Market में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. गौरतलब है, कि हाल ही में डॉक्टर रेड्डी लैब के द्वारा कनाडा में अपने तरीके का पहला कैंसर ड्रग लॉन्च किया गया है. इस लॉन्चिंग ने Share Market में डॉ रेड्डीज के स्टॉक्स को बल प्रदान किया है. 

खबर लिखे जाने तक Share Market में आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के स्टॉक, मुनाफे में दर्ज किए गए. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिंसर्व और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के स्टॉक्स को घाटे का सामना करना पड़ा है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com