
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं, 10-11 जुलाई को कुछ समय के लिए अनुपलब्ध रहेंगी. बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह सुविधाएं सबसे कम व्यस्त समय के दौरान बन्द की जाएगी. ऑनलाइन सुविधाओं को रोक कर बैंक अपनी ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली की मरम्मत करवाएगा.
एक ट्वीट के ज़रिए, जानकारी देते हुए SBI ने कहा कि, "हम 10 जुलाई को रात 22:45 से लेकर 11 जुलाई को रात 00:15 बजे तक मरम्मत का काम करने जा रहे हैं. इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई की सुविधाएं अनुपलब्ध रहेंगी. आपको हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हुऐ, सहयोग बनाये रखने का आग्रह करते है."
SBI द्वारा हालांकि, सुविधाओं की मरम्मत के लिए सबसे कम व्यस्त 90 मिनट के समय को चुना गया है, और इस दौरान एसबीआई के खाताधारक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
गौरतलब है कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा पिछले महीने भी मरम्मत कार्य के अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं को रोका गया था. उस समय, योनो, योनो लाइट, इंटरनेट सुविधाएं और यूपीआई सुविधाएं अनुपलब्ध रहीं थीं.
ज्ञात रहे कि, SBI 22,000 शाखाओं और 57,889 ATM पॉइंट्स के साथ देश की सबसे बड़ी बैंक है. 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ो के अनुसार, बैंक की इन्टरनेट सर्विस इस्तेमाल करने वालों की संख्या 85 मिलियन है. साथ ही लगभग 19 मिलियन लोग, एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं.
हाल ही में, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने SBI समेत कई बैंको पर जुर्माना ठोका है. यह जुर्माना नियामक कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में लगाया गया है. इसमें Bank Of Baroda, Indusind Bank, Bandhan Bank एवं 10 अन्य बैंक शामिल हैं. SBI को जुर्माने के तहत, 50 लाख रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: Bombay Stock Exchange: 147 साल किये पूरे, 3 ट्रिलियन डॉलर की हुई कमाई