Congress Toolkit : उल्टा पड़ा संबित पात्रा का दांव,कांग्रेस टूलकिट को ट्विटर ने बताया मैनिपुलेटेड मीडिया

PATNA, INDIA - SEPTEMBER 18: BJP leader Sambit Patra addressing media persons at a press conference on September 18, 2020 in Patna, India. (Photo by A P Dube/Hindustan Times via Getty Images)
PATNA, INDIA - SEPTEMBER 18: BJP leader Sambit Patra addressing media persons at a press conference on September 18, 2020 in Patna, India. (Photo by A P Dube/Hindustan Times via Getty Images)

संबित पात्रा ने Congress Toolkit  को ट्वीट करके हैशटैग #CongressToolkitExposed का प्रयोग किया। ट्विटर ने पात्रा सहित पांच बीजेपी नेताओं के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) घोषित किया है। IT Ministry ने ट्विटर पर भेदभाव का आरोप लगाया और बीजेपी नेताओं के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) न घोषित करने का दबाव बनाया है।

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता, संबित पात्रा द्वारा किये गये Congress Toolkit वाले ट्वीट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) बता दिया। संबित पात्रा के साथ कई बीजेपी नेता Congress Toolkit को ट्वीट करके कांग्रेस का पर्दाफाश कर रहे थे। ट्विटर ने उनके अरमानों पर पानी फेरते हुए Congress Toolkit को बिना आधार का बताया है। 

संबित पात्रा के अलावा पांच अन्य बीजेपी नेताओं के द्वारा किये हुए ट्वीट को भी ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) बताया है। संबित पात्रा कुछ दिन पहले कह रहे थे कि, कांग्रेस महामारी के समय में टूलकिट बनाकर झूठी खबरें, अफवाहें फैला रही है। उन्होंने हैशटैग #CongressToolkitExposed का भी इस्तेमाल किया, जिसे बाद में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इस्तेमाल किया। इस कड़ी में स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। BJP कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने का आरोप लगा रही थी।

स्मृति ईरानी ने बीते दिनों ट्वीट करके लिखा,"बिल्ली भी कुछ घर छोड़ के मुँह मारती है … अपनी दादी का धर्म तो बख्श देते जनाब।

#CongressToolkitExposed"

वहीं अब यह खबर आ रही है कि, सरकार ट्विटर को इस मामले में दखल देने से मना कर रही है। साथ ही ट्विटर पर दबाव बना रही है कि वह संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया (Manipulated Media) न बनाएं। IT Ministry इस मामले में दखल दिया और कहा कि ट्विटर का निर्णय भेदभाव करने वाला है। इसके साथ ही IT Ministry ने यह भी जोड़ा कि यह मामला कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है, और किसी भी Social Media Plattform को न्यायिक प्रक्रिया में दखल देने का अधिकार नहीं है। 

BJP अब भी Congress पर आरोप लगा रही है। पार्टी ने ट्वीट किया कि किस तरह से Congress Toolkit के जरिए बदनामी फैला रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com