
अभी हाल ही में, केंद्रीय आईटी मिनिस्टर, Ravi Shankar Prasad का ट्विटर अकाउंट करीब एक घंटे तक के लिए बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह ट्विटर ने, उनके एक ट्वीट पर अमेरिकी कापीराइट कानून (DMCA) की कार्यवाही बताई हैं. जिस ट्वीट के चलते मंत्री Ravi Shankar Prasad का अकाउंट बंद हुआ था, वह साल 2017 का था. इस ट्वीट के बैकग्राउंड में, देश के जाने माने सिंगर AR Rahman का मशहूर गाना 'माँ तुझे सलाम' चल रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, उस ट्वीट को 1971 में हुए युद्ध की वर्षगांठ पर भारतीय सेना को याद करते हुए डाला गया था.
ट्विटर ने इस मामले पर कहा है, "DMCA के नोटिस के कारण ही माननीय मंत्री Ravi Shankar Prasad के ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया था. साथ ही, इससे संबंधित ट्वीट को भी हटा लिया गया है. हमारे कॉपीराइट नियम के अनुसार, अगर शिकायत वैध तरीके से की गई है, तो हम नियमानुसार कदम उठाते हैं".
लुमेन डेटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार, DMCA संबंधित नोटिस ट्विटर को 24 मई 2021 को भेजा गया था, जो कि 25 जून को प्राप्त किया गया. लुमेन डेटाबेस, एक स्वतंत्र परियोजना हैं, जो ट्विटर पर मौजूद चीजों का अध्ययन करती है.
Ravi Shankar Prasad ने कहा, "ऐसा मालूम हो रहा है कि जिस तरह से मैंने मीडिया में ट्विटर की मनमानी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उससे ट्विटर बौखला गया हैं. जिसकी झल्लाहट उसके उठाए कदमों में साफ़ दिखाई दे रही हैं.
साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि भारत में मौजूद सभी सोशल मीडिया कंपनियों को, पूरी तरह से नए आईटी नियमों का पालन करना होगा. इस बात से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा".
कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर ने कहा, "रवि जी ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है. सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर मैं कहना चाहता हूँ कि हम ट्विटर इंडिया से स्पष्टीकरण की मांग करेंगे".
बीते कुछ दिनों से आईटी मिनिस्टर, Ravi Shankar Prasad और ट्विटर के रिश्तें कुछ बिगड़े हुए हैं. जिसकी वजह हैं, सरकार द्वारा जारी किए गए नए आईटी नियम. जिस पर सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद ट्विटर अड़ियल रूख पर बना हुआ है. इसके परिणामस्वरूप, हाल ही में ट्विटर ने भारत में अपना थर्ड पार्टी स्टेटस भी खो दिया. ऐसे में अब ट्विटर पर पोस्ट होने वाली हर ट्वीट के लिए, वह खुद जवाबदेह हैं.