
Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) ने हाल ही में अपने खाताधारकों को बड़ी राहत दी है. जिसमें, Provident Fund के खाताधारक, अब मेडिकल इमरजेंसी होने पर 1 लाख रुपये तक निकाल सकते है. यह एडवांस, खाताधारक किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा के लिए ले सकते है. जिसमें अस्पताल में एडमिट होना,और कोरोना महामारी भी शामिल है. साथ ही, इस सुविधा के लिए, खाताधारकों को किसी भी तरह की लागत नहीं देनी है.
EPFO, पहले भी मेडिकल इमरजेंसी को लेकर योजना ला चुकी है. जिसमें, Provident Fund के खाताधारक, स्वास्थ्य संबंधित मेडिकल एडवांस ले सकते थे. लेकिन, इस राशि को पाने के लिए, व्यक्ति को बिल पेश करने होते थे. जिसकी, लागत अनुमान को देखने के बाद पैसे दिए जाते थे.
हालांकि, वर्तमान नियम में बदलाव के बाद, पीएफ होल्डर्स को काफी सुविधा मिल गई है. इसमें खाताधारक को बिल या खर्च दिखाने की जरूरत नहीं है.बस, मेडिकल एडवांस के लिए आवेदन करें और राशि आपके खाते में 1 घंटे के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी.
EPFO की तरफ से जारी हुए सर्कुलर में कहा गया है, कि "कई बार जानलेवा बीमारी से मरीज की जान बचाने के लिए, आपातकालीन स्थिति में, अस्पताल का रुख अनिवार्य हो जाता है. उस वक्त, खर्च का अनुमान लगाना या बिल पेश करना मुश्किल होता है. इस कारण से ही, इमरजेंसी मेडिकल एडवांस की व्यवस्था की जा रही है".
Provident Fund के खाताधारक, www.epfindia.gov.in पर लाॅगिन करके, इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
यह भी पढ़ें: EPF: निष्क्रिय खाते से कैसे निकाले पैसे, जानिए नए नियम