
आज संसद (Parliament) में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग (LAC) में भारतीय और चीनी सैनिकों (India-China Border Clash) के बीच हुई झड़प के संदर्भ में कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा "पिटाई" शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. दरअसल, राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में कथित चीनी सैनिकों के घुसने पर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) की आलोचना करते हुए कहा था, "हमारे जवानों की पिटाई हो रही है".
राहुल गांधी की इसी टिप्पणी का विरोध करते हुए एस जयशंकर ने कहा, कि "राजनीतिक मतभेद होने पर हमें कोई समस्या नहीं है, भले ही राजनीतिक आलोचना हो. मैंने कभी-कभी सुना है कि मेरी अपनी समझ को गहरा करने की ज़रूरत है. जब मैं देखता हूं, कि कौन सलाह दे रहा है, तो मैं केवल झुक सकता हूं और सम्मान कर सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है हमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हमारे जवान यांगत्से में 13,000 फीट की ऊंचाई पर खड़े हैं. हमारी सीमा की रक्षा कर रहे हैं, वह 'पिटाई' शब्द के लायक नहीं हैं. हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए."
जानकारी के लिए बता दें, कि जयपुर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने भारत सरकार पर चीन द्वारा बढ़ते खतरे को कम करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि “बीजिंग युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन सो रहा है.” उनकी इसी टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विरोध करते हुए कांग्रेस से राहुल गांधी को तुरंत पार्टी से निकालने की माँग की थी.
इसी को लेकर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा था, कि “अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो राहुल गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत अपने सशस्त्र बलों के मनोबल को "कम" करती और तोड़ती है.
यह भी पढ़ें: भारत ने दिया पाक को करारा जवाब, मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को बताया ‘असभ्य’